भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने 188 रनों के बड़े अंतर से बांग्लदेश शिकस्त दी। भारत ने 5वें दिन के शुरूआती पहले घंटे में ही मेजबान टीम को 324 रनों के स्कोर पर समेट दिया।
इस मुकाबले में कुलदीप यादव को अच्छा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने प्लान के बारे में एक सवाल पूछा। जिसके जवाब में राहुल ने एक मजेदार जवाब दिया।
KL Rahul ने बनाया फीफा फाइनल देखने प्लान
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला भारत ने शानदार तरीके से जीता। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त के साथ आगे चल रही है। जीत के साथ ही कप्तान केएल राहुल ने एक प्रेस कॉन्फेस की। इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना और फ्रान्स में से किसे सपोर्ट करने का एक सवाल पूछा जिसके जवाब में राहुल (KL Rahul) ने कहा कि,
“टीम के ज्यादातर खिलाड़ी जिन टीमों को सपोर्ट कर रहे थे, वो तो बाहर हो गईं। ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ब्राजील और इंग्लैंड के फैंस हैं. अब हम बस फाइनल का मजा लेंगे। मैं नहीं जानता कि कौन अर्जेंटीना को सपोर्ट कर रहा है और कौन फ्रांस को, मगर पूरी टीम आज रात अच्छा डिनर करेगी और साथ में बैठकर फाइनल देखेगी। 5 दिन बहुत थकाने वाले रहे। अब खिलाड़ी फाइनल देखकर आराम करेंगे।”
भारत ने जीता 188 रनों से मुकाबला
भारत बनाम बांग्लदेश के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में विकेट तेज होने की वजह से पिच पर काफी घुमाव देखा जा रहा था। लेकिन, इस गेंदबाज ने बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजो को पहली पारी में अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर पूरी टीम को 150 के स्कोर पर सिमटा दिया।
वहीं दूसरी पारी में कुलदीप ने अपनी लय बरकरार रखते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटककर भारत को 188 रनों के बड़े अंतर से बड़ी जीत दिलाई। कुलदीप (Kuldeep Yadav) नें मुकाबले की दोनों पारियों में 8 विकेट चटके। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बेशक, इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन बल्ले से खराब रहा हो। लेकिन, उन्होंने अपनी कप्तानी से दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है।