LSG vs PBKS: जीत के बाद भी खुश नहीं हैं KL Rahul, टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान
Published - 29 Apr 2022, 07:06 PM
IPL 2022 के 42वें मुकाबले में पंजाब के खिलाफ उतरी एलएसजी कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की मेजबानी में जीतने में कामयाब रही. इस मैच में भले ही उनका बल्ला फ्लॉप रहा. लेकिन, उनकी रणनीति कमाल की रही जो आखिर में लो स्कोरिंग मुकाबले में भी उन्हीं के पक्ष में रही. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स सिर्फ 133 रन ही बना सकी और इसे रोमांचक अंदाज में लखनऊ ने अपने नाम किया. इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपतो बता देते हैं.
बल्लेबाजी क्रम से खुश नहीं हैं KL Rahul
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/IPL-2022-Orange-Purple-Cap-Updates-after-42nd-Match.png)
दरअसल टॉस का पक्ष भले ही मयंक अग्रवाल के पक्ष में रहा. लेकिन, नतीजा किस तरह से अपनी तरफ करना था इसके बारे में कप्तान केएल राहुल को अच्छे से पता था. उन्होंने जो भी पत्ता खेला वो उनके लिए सही साबित हुआ. जिसे भी गेंदबाजी के लिए लाए उसने उन्हें विकेट निकालकर कर दिया. 154 रन पंजाब किंग्स के लिए बहुत बड़ा स्कोर नहीं था. इसे फ्रेंचाइजी आसानी से हासिल कर सकती थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. एलएसजी की गेंदबाजी के आगे पंजाब के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए और 20 रन से मुकाबला गंवा दिया.
इस रोमांचक जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"सच कहूं तो हम अपने बल्लेबाज़ी से ख़ुश नहीं थे. हमारी बल्लेबाज़ी क्रम में अनुभव है और हमें इसका फ़ायदा उठाना चाहिए था. पिच मुश्किल थी लेकिन, हमें 160 से अधिक रन बनाना चाहिए थ. हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की. दीपक और डी कॉक के बीच बढ़िया साझेदारी हुई थी. हमें पता था कि हम 180 या 190 का स्कोर बना सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
गेंदबाजों की तारीफ में कप्तान ने पढ़े कसीदे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/photo_2022-04-29_23-57-17.jpg)
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"हालांकि हमने जिस तरीके से गेंदबाज़ी की वह तारीफ़ योग्य है. क्रुणाल ने इस पूरे आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उसने हमेशा काफ़ी कम रन ख़र्च किए हैं. साथ ही आज उन्होंने काफ़ी अहम मौक़े पर विकेट लिया. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ों ने जिस तरीके से गेंदबाज़ी की, उससे हमें बहुत फायदा मिला. हमें किसी भी मैच और उसके परिस्थितियों को बढ़िया तरीके से समझने की जरूरत है. हमें पता होना चाहिए कि हमें कब क्या करना है."