चोटिल हुए कप्तान KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर? खुद कोच ने दी बड़ी अपडेट

Published - 21 Dec 2022, 10:23 AM

चोटिल हुए कप्तान KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर? खुद कोच ने दी बड़ी अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से इस दौरे पर टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) ने संभाली हुई थी। उनकी अगुवाई में टीम ने तीसरे वनडे और पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन वहीं, दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। हालिया में आई रिपोर्ट्स की मुताबिक स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं।

KL Rahul नहीं हो पाएंगे दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध!

KL Rahul

भारत बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में बिना केएल राहुल के मैदान पर उतर सकते हैं। टीम इंडिया को इस मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, ईएसपीएन के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक नेट्स प्रैक्टिस के दौरान केएल को खुद को चोटिल कर बैठे। बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए उनके हाथों में चोट लग गई है।

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बुधवार को राहुल की चोट के बारे में जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि क्या राहुल अगले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। विक्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा,

"चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह सही नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि मैच से पहले वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर्स से उनकी देखभाल कर रहे हैं।"

KL Rahul की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

KL Rahul

इसी के साथ बता दें कि रोहित शर्मा भी अगले मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बनाया गया है। अब अगर राहुल भी इस मैच के उपलब्ध नहीं हो पाएंगे तो उनकी जगह टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा के हाथों में होगी। क्योंकि उन्हें इस सीरज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत ने केएल राहुल की अगुवाई में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में फैंस उनके जल्दी ठीक हो जाने की उम्मीद करेंगे।

Tagged:

IND vs BAN 2nd Test team india IND vs BAN kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.