केएल राहुल की जल्द होगी टीम इंडिया से छुट्टी! BCCI जल्द करेगा आधिकारिक ऐलान

Published - 25 Dec 2022, 08:13 AM

KL Rahul - Might Drop From SL

भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों बल्ले के साथ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ने राहुल की कप्तानी में भले ही 2 टेस्ट मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप कर जीत हासिल कर ली है, लेकिन लोकेश राहुल की फॉर्म अभी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

वह इस टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में कोई पारी नहीं खेल पाए. वहीं जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. जिसकी एक और बड़ी वजह भी सामने आई है.

फ्लॉप चल रहे KL Rahul श्रीलंका सीरीज होंगे बाहर

KL Rahul

श्रीलंकाई टीम अगले साल जनवरी में भारत का दौरे पर आने वाली है. जहां भारत और के श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए BCCI अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है.

जिसमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इस दौरे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि राहुल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 (IND vs SL T20 2023) से बाहर रह सकते हैं जबकि वनडे सीरीज (IND vs SL ODI 2023) से बाहर होना तय है.

क्योंकि उन्होंने जनवरी में उन्होंने बीसीसीआई से निजी काम से छुट्टियां मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स में राहुल की इस पर्सनल वजह का कारण उनकी शादी बताया जा रहा है. वह जनवरी में सुनील सेट्टी की बेटी आथिया सेट्टी से शादी करने जा रहे हैं. जबकि टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा.

जनवरी में लोकेश राहुल और आथिया शेट्टी लेंगे 7 फेरे

kl rahul and athiya shetty wedding date

लोकेश राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी का समारोह 21 से 23 जनवरी के बीच में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में सूचित भी कर दिया है. हल्दी, संगीत प्रोग्राम, फेरे 21 से 23 जनवरी के बीच में होंगे. शादी में राहुल के करीबी दोस्तों के साथ कई क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे.

श्रीलंका और भारत की सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखें

SL vs IND 2023
SL vs IND 2023

पहला टी20 - 3 जनवरी (मुंबई)

दूसरा टी20 - 5 जनवरी (पुणे)

तीसरा टी20 - 7 जनवरी (राजकोट)

पहला वनडे - 10 जनवरी (गुवाहाटी)

दूसरा वनडे - 12 जनवरी (कोलकाता)

तीसरा वनडे - 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

यह भी पढ़े: “जहां मामले बड़े होते हैं वहां पंत साहब सो रहे होते हैं”, मुश्किल समय में 9 रन बनाकर दगा दे गए ऋषभ, तो भड़के फैंस लगाई जमकर फटकार

Tagged:

IND vs SL T20 2023 kl rahul bcci Athiya Shetty
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.