KL Rahul ने पेश की दरियादिली की मिसाल, 11 साल के बच्चे की मदद के लिए हाथ बढ़ाया आगे

Published - 22 Feb 2022, 12:25 PM

KL Rahul, team india

इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों के साथ उतरते हैं और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं लेकिन मैदान के बाहर इस खिलाड़ी की दरियादिली का एक बेहद अनोखा सबूत सामने आ रहा है। केएल राहुल ने हाल ही में एक 11 साल के बच्चे की सर्जरी करवाने में मदद की है। ये बच्चा अप्लास्टिक एनीमिया और कई प्रकार के गंभीर रक्त विकारों से ग्रसित था।

KL Rahul ने की 31 लाख रुपये की मदद

rajkumar sharma on kl rahul

इस बच्चे का नाम वरद है, वरद को स्वस्थ होने के लिए तुरंत बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। जिसमें 35 लाख रुपये का खर्च आने वाला था। लेकिन इस बच्चे के परिवार के पास इतना महंगा खर्च उठाने के पैसे नहीं थे। जैसे ही राहुल (KL Rahul) को इस बच्चे की परेशानी के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत इस बच्चे की 31 लाख रुपये की मदद की है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल दिसंबर के महीने में वरद के माता-पिता ने NGO के जरिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक राशि 35 लाख रुपये जुटाने की कोशिश की थी। इस दौरान वरद का इलाज मुंबई के जसलोक अस्पताल में चल रहा था। इस अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार वरद के शरीर में खून की मात्र बेहद कम थी और उसकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो रही थी। जिसके चलते जल्द से जल्द वरद का इलाज होना जरूरी था।

बच्चे के इलाज के बाद बोले KL Rahul

KL Rahul is going to marry Athiya Shetty this year

लेकिन मिडल क्लास परिवार में पैसों की कमी की वजह से वरद का इलाज तुरंत प्रभाव से नहीं हो पा रहा था। वरद की सर्जरी के लिए उनके पिता ने अपने पीएफ का पैसा भी लगा दिया था। लेकिन वो पर्याप्त नहीं था, मुश्किल के इस दौर में वरद के परिवार के लिए के. एल राहुल (KL Rahul) मसीहा बनकर सामने आए और उन्होंने इलाज के लिए जरूरी राशि दी। इस मामले को लेकर राहुल का कहना है कि

"जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने परिवार और एनजीओ से संपर्क किया. ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें. मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही है। मुझे उम्मीद है कि वरद जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा।”

Tagged:

team india kl rahul indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.