भारतीय फैंस सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. काफी लंब समय से यह खूबसूरत जोड़ा एक दूसरे को डेट कर रहा है. इनकी शादी की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. लेकिन इस बार केएल राहुल के फैंस के लिए बड़ी खबरें सामने आ रही है कि वह जल्द ही इस दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
KL Rahul और अथिया शेट्टी इस दिन लेंगे सात फेरे
बॉलीवुड में अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लंबे समय से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही है. इनकी शादी को लेकर लंबे समय कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बार इस प्रेमी जोडे की शादी की तारीख का खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल इस साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में एक दूसरे के साथ सात फेरे ले सकते हैं. जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों को देखा जा सकता है.
रिसेप्शन में जमेगा बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों का जमघट
फिलहाल केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश दौरे पर हैं. लेकिन इस दौरे के बाद केएल राहुल अपनी शादियों की तैयारी में जुट जाएंगे. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टिया में अप्रूव करा ली है. हालांकि उन्होंने नीजी कारण बताते हुए छुट्टियां मांगी है. बता दें अंग्रेंजी वेबसाइड पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 21 से 23 जनवरी तक शादी की रस्में की जाएगी. जिसमें दोनों परिवारों की ओर से बॉलीवुड और फिल्मी सितारों का जमघट देखने को मिल सकता है.
फिलहाल परिवार की ओर से पुष्टी होना बाकी है
केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी इस साल होना लगभग तय माना जा रहा है. राहुल के बिजी शेड्यूल के चलते शादी की तारीखो को काफी आगे-पिछे किया गया. लेकिन इस बार 21 से 23 जनवरी तक शादी होना तय माना जा रहा है. हालांकि दोनों परिवार की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: “वो विराट की तरह हैं”, बेन स्टोक्स इस नए नवेले खिलाड़ी को मानते हैं दूसरा खिलाड़ी, तारीफ में नहीं छोड़ी कोई कसर