राहुल और श्रेयस चोटिल होकर हुए बाहर, तो इन 2 युवा खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, ODI सीरीज की टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर
Published - 12 Mar 2023, 11:58 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैच की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा है. मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अबतक पांच विकेट खोकर 474 रन बना चुकी है. वहीं चौथे दिन टीम इंडिया के लिए एक बेहद ही बूरी खबर सामने आई. दरअसल टीम इंडिया के दांए हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) चोटील हो गए हैं.
बता दें कि की टीम इंडिया के लिए मीडिल ऑर्डर में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करने वाले श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लगने के काऱण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी वजह से चौथे दिन रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद अय्यर की जगह श्रीकर भरत को बल्लेबाजी करने भेजा गया था. राहुल और श्रेयस 17 मार्च से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज का भी हिस्सा है, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम की सूरत पूरी तरह से बदल चुकी है.
श्रेयस वनडे टीम का अहम हिस्सा
केएल राहुल भी चोट के कारण हुए बाहर
राहुल और श्रेयस की जगह ये शानदार बल्लेबाज़ हो सकते हैं शामिल
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं क्योंकि संजू सैमसम अपनी हार्ड हीटिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत की ओर से कुल 11 वनडे में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. वहीं पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की जगह लेते हुए नज़र आ सकते हैं. बात अगर पृथ्वी की करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार रिकार्ड हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अबतक कुल 6 वनडे मुकाबले में 31.5 की औसत से 189 रन बनाए हैं.
राहुल और श्रेयस के बिना कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकत, मोहम्मद शामी, उमरान मालिक
यह भी पढ़े: शुभमन के शतक ने खत्म दिया इन 3 सलामी बल्लेबाजों का टेस्ट करियर, लिस्ट में गिल का जिगरी दोस्त भी शामिल
Tagged:
bcci kl rahul india vs australia Virat Kohli