KKR vs SRH: आईपीएल 2022 को शुरू हुए तीन हफ्ते होने को आए हैं और अब इसका 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होने जा रहा है. जैसे-जैसे लीग स्टेज के मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे अब प्लेऑफ में क्वालफाई करने की जंग भी दिलचस्प होती जा रहा है. टेबल में टॉप-2 पर विराजमान होने वाले केकेआर के लिए एसआरएच के खिलाफ जीत के बाद पहले नंबर पर जाने के चांसेज होंगे.
तो वहीं कोलकाता को हराकर हैदराबाद भी अपने प्वाइंट टेबल में सुधार कर सकती है. 25वें मुकाबले में SRH के सामने केकेआर की कठिन चुनौती रहने वाली है. पिछले दो मैच में लगातार जीत दर्ज करते हुए आ रही ये टीम हैट्रक जरूर लगाना चाहेगी. वहीं शिकस्त झेलते हुए आ रही कोलकाता रिवेंज लेने के मूड में होगी. हालांकि KKR vs SRH मुकाबल से पहले जानते हैं इससे जुड़ी हर एक छोड़ी बड़ी जानकारी.
एसआरएस को हराकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होने वाले इस मुकाबले में अय्यर की कप्तानी वाली टीम को जीत दर्ज करने है तो फूंक फूककर कदम रखना होगा. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों केकेआर को 44 रनों से शिकस्त मिली थी. जिसे भूलकर फ्रेंचाइजी आगे बढ़ना चाहेगी और हैदराबाद के खिलाफ जीत की रणनीति बनाएगी. पिछले मैच में टीम के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे.
कोलकाता की टीम का पलड़ा ऑन पेपर और हालिया नतीजों में भले ही अंतर नजर आता है. लेकिन, इस फ्रेंचाइजी के लिए ऑरेंज ऑर्मी यानी की केन विलियमसन की सेना की घेरेबंदी करना इतना भी आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलने की फुल गारंटी है.
कोलकाता के खिलाफ जीत के हैट्रिक लगाना चाहेगी ऑरेंज आर्मी
KKR vs SRH: केन विलियमसम की कप्तानी वाली टीम ने पिछले मैच में गुजरात को 8 विकेट से हराया था. कप्तान विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन ने भी अच्छा योगदान दिया था. वहीं गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोका था और ऐसा ही प्रदर्शन अगले मैच में ये टीम दोहराना चाहेगी. हालांकि आंकड़े भले ही केकेआर के पक्ष में गवाही देते हैं लेकिन इसके बावजूद ऑरेंज आर्मी कोलकाता के खिलाफ जीत का ढोल बजा सकती है.
इसका एक कारण पिच भी है जिस पर कोलकाता को दिल्ली के हाथों इसी सीजन में शिकस्त झेलनी पड़ी है जबकि एसआरएच पहली बार इस मैदान पर कोलकाता के खिलाफ खेलने उतरेगी. जाहिर है कि इसका असर सनराइजर्स के खिलाफ केकेआर के आत्मविश्वस पर पड़ेगा, जिसका फायदा केन विलियमसन एंड कंपनी उठाती हुए नजर आ सकती है.
कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच 15 अप्रैल को होने वाली जंग बेहद रोमांचक होने वाली है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए प्वाइंट टेबल के हिसाब से बेहद जरूरी होने वाला है. शाम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मैच के दौरान आसमान में धूप खिली होगी. यानी इस मैच में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है.
हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों को मैच के दौरान जूझते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि अप्रैल शुरू होने के साथ ही महाराष्ट्र में गर्मी भी धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. मौसम की बात करें तो यहां का तापमान शुक्रवार को 31 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 69 प्रतिशत होगी. यानी कि मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी और खिलाड़ियों को इस भीषण गर्मी के बीच अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
कैसी रहेगी ब्रेबोर्न पिच की कंडीशन
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होने वाले मैच की पिच (Pitch) की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा. यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बल्लेबाजी करने में खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.
इस पिच पर बड़ा स्कोर भी इस सीजन में बनते हुए देखा गया है. यानी इससे एक बात स्पष्ट है कि मैदान पर लंबा स्कोर बन भी सकता है और वो आसानी से हासिल भी किया जा सकता है. विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी और आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद भी देगी. साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी इससे मदद मिलेगी. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी.
कहां देख सकते हैं KKR vs SRH मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन का 25वां मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो इस बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. दरअसल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. वहीं जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मैच का आनंद लाइव ले सकते हैं. KKR vs SRH के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से शुरू होगा.
हेड-टू-हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होने वाला ये मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. हमेशा से ही इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा है. अब तक IPL के इतिहास में दोनों के बीच भिड़ंत देखी जाए तो KKR का हमेशा से ही SRH पर दबदबा रहा है. इसका अंदाजा आप हेड टू हेड को देखकर लगा सकते हैं.
दोनों टीमों की भिड़ंत अब तक 21 मैचों में हुई है इनमें से 14 मैचों का नतीजा कोलकाता के पक्ष में रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद ने सिर्फ 7 मैचों में जीत हासिल की है. यानी हेड टू हेड के मुताबिक कोलकाता टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. लेकिन हैदराबाद को कम आंकना सही नहीं होगा कि क्योंकि पिछले 2 मुकाबलों में फ्रेंचाइजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR Probable Playing XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, नरेन, कमिंस, उमेश, रसिख और वरुण चक्रवर्ती।
SRH Probable Palying XI: अभिषेक, विलियमसन, त्रिपाठी, पूरन, मार्कराम, शशांक, वाशिंगटन, भुवनेश्वर, मार्को, उमरान और नटराजन।
Comments are closed.