match 54 preview website

मैच डिटेल्स:

KKR vs RR

KKR vs RR के बीच VIVO IPL 2021 टूर्नामेंट का 54वाँ मैच 7 अक्टूबर को Sharjah Cricket Stadium में खेला जाएगा। यह मैच 07:30 PM(IST) बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Star Sports Network,Hotstar और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

मैच प्रीव्यू: 

इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में KKR टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन कर करते हुए टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है। KKR  इस समय 13 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। KKR टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले मैच में SRH को 6 विकेट से हराया है। KKR टीम के तरफ से टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसके बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही इस मैच में KKR टीम को कप्तान  इयोन मोर्गन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है यह इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

वहीं दूसरी ओर RR ने इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है और टीम के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह मध्यक्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। RR इस टूर्नामेंट में 13 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। अगर KKR को अपने प्लेऑफ  की उम्मीदें कायम रखनी है तो इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी होगी। 

मौसम रिपोर्ट: 

mosum 4

आसमान बिल्कुल साफ रहेगा हम बिना रुकावट मैच होने की आशा करते हैं। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट: 

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो यह पिच गेंदबाजी के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को भी मदद प्राप्त होती है। दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर एक अहम रोल अदा कर सकता है इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

इस पिच पर पहली पारी का औसत सकोर 130 रन के आसपास रहा है 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड: 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नज़र आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश RR:

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c&wk), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मयंक मारखंडे/श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान

संभावित एकादश KKR:

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी

ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

संजू सैमसन; ये इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ये इस टूर्नामेंट में 13 मैचों में 483 रन बना चुके हैं इस मैच में भी ये बल्लेबाजी से ड्रीम टीम में अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

एविन लुईस; इन्होंने हाल ही में खत्म हुए CPL 2021 मे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। दूसरे चरण मे इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 151 रन बनाए हैं जिसमें एक 58 रन की शानदार पारी भी शामिल है। इस मैच में RR को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।

यशस्वी जायसवाल; RR टीम के तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने CSK के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक  बनाया ये इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 249 रन बना चुके हैं इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। 

वरुण चक्रवर्ती; ये काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है इस टूर्नामेंट में अभी तक यह 15 विकेट ले चुके हैं इन्हें टीम इंडिया की T20 WorldCup टीम में भी जगह दी गई है। इस मैच में भी ये ड्रीम टीम ने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। 

प्रसिद्ध कृष्णा; KKR टीम के तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं इस मैच में भी ये गेंदबाजी से ड्रीम टीम में अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

राहुल त्रिपाठी; ये KKR टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने 13 मैचों में 32 की औसत से 356 रन बनाए हैं। CSK के खिलाफ इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है इस मैच में भी टीम कौन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

नितीश राणा; KKR टीम से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने 13 मैचों में 35 की औसत से 335 रन बनाए हैं इस मैच में KKR को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

वेंकटेश अय्यर; KKR टीम की तरफ से इन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 201 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं इस मैच में ये कप्तान और उपकप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

कप्तान/उपकप्तान विकल्प: 

कप्तान:संजू सैमसन,शाकिब अल हसन

उपकप्तान:राहुल त्रिपाठी, एविन लुईस

ड्रीम 11 टीम 1:

Screenshot 2021 10 06 10.20.23 PM 

विकेटकीपर: संजू सैमसन

बल्लेबाज: एविन लुईस,शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी,यशस्वी जायसवाल

आल राउंडर :शिवम दुबे,सुनील नरेन,वेंकटेश अय्यर

गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान,टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

ड्रीम 11 टीम 2: 

Screenshot 2021 10 06 10.26.05 PM

विकेटकीपर: संजू सैमसन

बल्लेबाज: एविन लुईस, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा

आल राउंडर :शिवम दुबे, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर,शाकिब अल हसन

गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती,श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया

विशेषज्ञ सलाह: 

इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद प्राप्त होती है। संजू सैमसन,शाकिब अल हसन ग्रैंड टीम में  कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

संभावित विजेता:

KKR के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

 

Ashish Khudania

Am a blog writer