KKR vs DC, STATS PREVIEW: मैच में बन सकते हैं ये 8 रिकॉर्ड्स, धवन ऐसा करने वाले बन सकते हैं IPL के दूसरे बल्लेबाज
Published - 29 Apr 2021, 12:33 PM

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 25वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. साथ ही इस मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों के पास ऐसे बड़े और शानदार रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. हम अपने इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो दोनों टीमों की ओर से खेलने वाे कि इस मैच के दौरान बना सकते हैं.
एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले संभावित आंकड़ों पर...
1. दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 27 मैचों में भिड़ंत हुई है. इनमें 14 मुकाबलों में केकेआर (KKR) की टीम ने तो वहीं दिल्ली ने कुल 12 मैच जीते हैं. 1 मैच का रिजल्ट ही नहीं निकल सका है. लेकिन इस मुकाबले में जहां केकेआर के पास 15वीं जीत का मौका होगा, तो वहीं दिल्ली के पास 13वीं जीत का मौका होगा.
2. सबसे बड़ी बात यह है कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है. ऐसे में दोनों टीम के पास इस मैदान पर पहली जीत हासिल करने का मौका होगा.
3. इस मुकाबले में केकेआर (KKR) के खिलाफ यदि अजिंक्य रहाणे इस मैच में 59 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह 11वें बल्लेबाज होंगे.
4. इसके साथ ही शिखर धवन यदि इस मुकाबले में 38 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 5500 रन पूरे कर लेंगे. इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद धवन विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
5. सुनील नारायण अब तक इस टूर्नामेंट में 6 बार फोर विकेट हॉल ले चुके हैं. लेकिन वह इस मैच में भी फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं. यदि वो ऐसा कर लेते हैं तो वह लसिथ मलिंगा के 6 फोर विकेट हॉल वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. ऐसा करने वो पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
6. केकेआर (KKR) के बल्लेबाज करुण नायर अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 20 रन बनाते हैं, तो वह अपने आईपीएल करियर के 1500 रन पूरे कर लेंगे. 1500 रन पूरे करने वाले करूण नायर 55वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
7. इस मुकाबले में अगर कोलकाता के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 68 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे.
8. नितीश राणा अगर इस मुकाबले में 4 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 150 चौके पूरे कर लेंगे. वह आईपीएल में 150 चौके लगाने के साथ 49वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
Tagged:
करुण नायर अंजिक्य रहाणे दिल्ली कैपिटल्स नितीश राणा कोलकाता नाईट राइडर्स शिखर धवन सुनील नारायण