कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मौजूदा सीजन शुरुआती में लगातार हार के बाद अब धीरे-धीरे जीत की राह पर वापस आ चुकी है, टीम ने अब तक नौ मैच खेले जिसमें 5 जीत हासिल करके टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हुई है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट ने अपने फैंस के लिए फैन एंथम लांच किया है। खास बात यह है की इस एंथम में टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं, इस एंथम वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
केकेर ने अपने फैंस के लिए लांच किया फैन एंथम
Welcome to the launch of this season’s hottest Fan Anthem with the King and the Knight’s.
Head ?? to watch it.#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #TuFanNahiToofanHaihttps://t.co/AOf9XbpXbF https://t.co/AIGqPtU8hg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 20, 2020
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया ट्वीट करके इस एंथम के बारे में फैंस को बताया और कोलकाता के इस नए एंथम में रैपर बादशाह ने आवाज दी है और शाहरुख खान ने उन्हें पूरी टीम की ओर से एंथम में आवाज देने के लिए धन्यवाद कहा।
शाहरुख खान ने बादशाह को कहा धन्यवाद
The @KKRiders and I are unveiling the most awaited anthem of the season! Our FAN anthem – #Laphao! LIVE! Come join us! An Anthem for, by & of the fans. Because we miss you!!
Big thank you to @Its_Badshah for the very unique and catchy track… https://t.co/djZXGjJGtC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 20, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान ने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर नए फैंस एंथम को लांच किया एंथम की लॉन्चिंग के दौरान शाहरुख खान के साथ केकेआर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, मोर्गन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद थे।
पॉइंट टेबल में टॉप 4 में है कोलकाता
आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल ऑफ कोलकाता नाइट राइडर्स नौ मैच में पांच मैच जीतकर चौथे स्थान पर काबिज है, अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें आने वाले 5 मैचों में तीन मैच जीतने होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स जिस तरह हर के बाद दोबारा वापसी की है उसको देखकर लगता है की टीम प्लेऑफ़ तक पहुच सकती है।