Eoin morgan-IPL 2021

IPL 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में जगह बनाई थी। जहां, उनका सामना हुआ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) से। फाइनल मुकाबले में KKR की टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, मगर 165 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 27 रनों से मैच हार गई। इस हार के साथ कोलकाता के हाथ से तीसरा टाइटल जीतने का मौका भी निकल गया। मैच हारने के बाद इयोन मोर्गन ने टीम के प्रदर्शन पर जताया गर्व।

Eoin Morgan ने गिल-अय्यर को बताया आधार

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और KKR ट्रॉफी जीतने से चूक गई। इस मैच को हारने के बाद कप्तान Eoin Morgan ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने वेंकटेश अय्यर व शुभमन गिल को बल्लेबाजी का आधार बताया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद मोर्गन ने कहा,

“हमारी टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला है, उस पर हमें गर्व है। बदकिस्मती से आज का दिन हमारा नहीं रहा। वेंकटेश इस प्लेटफॉर्म पर नए हैं लेकिन उनका भविष्य बहुत बड़ा है। वह और गिल हमारी बल्लेबाजी की आधारशिला रहे हैं। त्रिपाठी ने जो ऊर्जा दिखाई वह बहुत ही शानदार रही।”

KKR को मिले 12.5 करोड़ रुपये

KKR

इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले चरण में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। मगर दूसरे लेग में टीम ने जोरदार वापसी की और प्ले ऑफ में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने RCB व DC को पछाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।

हालांकि फाइनल मैच में उनका सामना CSK से हुआ और टीम 27 रनों से मैच हार गई। इस हार के साथ ही टीम अपना तीसरा आईपीएल टाइटल जीतने से चूक गई। मगर आपको बता दें, KKR इस सीजन की रनरअप टीम है, इसलिए उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 12.5 रुपये का चेक दिया गया है। वहीं चेन्नई की टीम को 20 करोड़ रुपये का चेक दिया गया है, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है।