केविन पीटरसन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हाल ही में केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल विदेशी खिलाड़ी ने पीएम मोदी की तारफ करते हुए भारत को पसंदीदा देश बताया है, और इस देश के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया है. इसकी बड़ी वजह कोरोना की वैक्सीन है, जो साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में पहुंच चुकी है.

केविन पीटरसन ने भारत के प्रति जताया अपना प्यार

केविन पीटरसन

दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में भारत की तरफ से कोरोना वैक्सीन भेजी गई है. इसके साथ ही भारत अब तक भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, ब्राजील और नेपाल समेत कई देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने में सफल रहा है. साउथ अफ्रीका को मिले टीके के बाद केविन पीटरसन ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया है.

आप ये सोच रहे होंगे कि, केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए खेले हैं तो भला वो साउथ अफ्रीका को मिली वैक्सीन के लिए क्यों धन्यवाद दे रहे हैं. तो जान लें कि, पीटरसन  का जन्म दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ था. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में ही रहना पसंद किया, और इस देश के लिए क्रिकेट खेलने लगे.

दक्षिण अफ्रीका में पहुंची वैक्सीन को लेकर केविन पीटरसन ने दी राय

केविन पीटरसन-पीएम मोदी

ऐसे में जब भारत ने साउथ अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई तो केविन पीटरसन को इस बात की खासा खुशी हुई, और उन्होंने भारत के इस कदम को ‘उदारता और दयालुता’ का नाम देते हुए काफी तारीफ की.  पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पीएम मोदी की तारीफ में भी जमकर कसीदे पढ़े हैं.

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के टीके पहुंचने के बाद ही सोशल मीडिया के जरिए एक ट्वीट करते हुए पीटरसन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है. बीते दिन की ही बात है, जब पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि, भारत विश्व को अपना परिवार मानता है और महामारी के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में वो अपना योगदान देना चाहता है.

केविन पीटरसन ने ट्वीट कर दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

केविन पीटरसन

हालांकि इससे पहले ही साउथ अफ्रीका में पहुंच चुकी कोविड-19 वैक्सीन के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि,

”भारत की उदारता और दयालुता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इस देश से मुझे प्यार है.”

केविन पीटरसन-ट्वीट

पीटरसन के आए इस ट्वीट पर अब देश के पीएम मोदी ने पूर्व खिलाड़ी को रिप्लाई किया है. ट्वीट में उन्होंने पीटरसन के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी बनाई है.