Kevin pietersen Fan of Indian Pradeep

Kevin Pietersen: आईपीएल 2022 की 60 परसेंट से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में जहां पुरानी सफल टीमें फिसड्डी रही हैं, वहीं कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। अब हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल 2022  को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने (Kevin Pietersen) उन तीन टीमों का नाम बताया है जो आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर सकती है।

Kevin Pietersen ने IPL 2022 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Kevin Petersen

आईपीएल 2022 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है। इस सीजन में जहां नई टीमें फ्लॉप नजर आ रहा है. वहीं नई टीमें अपने डेब्यू सीजन में अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ रही है। पीटरसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि कि इस समय गुजरात टाइटन्स एक ऐसी टीम है, जिसे रोकना मुश्किल है। केविन पीटरसन ने कहा,

 “वे लगातार मैच जीतने के तरीके खोज रहे हैं, चाहे वह मैचों में अच्छी, मध्यम या बुरी स्थिति से ही क्यों न गुजर रहे हों। जब आप में वह जीतने की मानसिकता हो तो उसे तोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। जब मैंने पहली बार उनकी टीम को देखा तो मैंने उन्हें तालिका में शीर्ष पर नहीं देखा, लेकिन वे अब एक रोल पर हैं।”

Kevin Pietersen ने अन्य टीमों के लिए कही यह बात

RR vs KKR - Rajasthan Royals Won

पीटरसन ने मुंबई इंडियंस को लेकर कहा कि उन्होंने सभी को हैरान किया है, जबकि केकेआर को लेकर उनका कहना है कि टीम शुरुआत में अच्छी थी. लेकिन अब लय से भटक गई है। इसके अलावा केविन पीटरसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बयान दिया। केविन पीटरसन ने कहा,

“यह मुझे राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाता है जब उन्होंने 2008 में शेन वार्न के नेतृत्व में खिताब जीता था, वो कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी, लेकिन हर कोई जानता था कि वे क्या कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स भी वास्तव में अच्छा खेल रही है, जबकि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने अनुभव के साथ शीर्ष चार में पहुंच जाएगी। प्रतियोगिता जीतने के लिए ये तीन टीमें मेरी पसंदीदा हैं। मुंबई सभी को हैरान किया है। केकेआर टीम शुरुआत में अच्छी थी, लेकिन अब लय से भटक गई है। ” 

टॉप पर है गुजरात टाइटंस

Gujarat Titans Probable Playing XI vs RCB

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप-1 पर है। गुजरात ने अब तक एक ही मुकाबला हारा है। वहीं मुंबई इंडियंस ने 8 मैच खेल लिए हैं, लेकिन मुंबई के हाथों अब तक एक भी जीत नही लगी है। इसके साथ मुंबई इंडियंस इस समय पॉइंट्स टेबल में लास्ट में है।