IPL 2020: UAE में उतरते ही केविन पीटरसन का धमाका, इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम की किया भविष्यवाणी

Published - 13 Sep 2020, 05:00 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आगाज होने में चंद दिन बचे हैं। सभी टीमें मैदान पर प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। लीग का पहला मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। अब इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, जो कमेंट्री करने के लिए यूएई पहुंचे हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 में जीत दर्ज करने वाली टीम की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है खिताब

View this post on Instagram

From a bubble in the UK to a bubble in Dubai...! I love that we have cricket back and as always very excited about working on the @iplt20. Who’s winning? I hope Delhi! ??

A post shared by Kevin Pietersen ? (@kp24) on Sep 11, 2020 at 7:38am PDT

आईपीएल 2020 के आगाज से पहले तमाम बड़े खिलाड़ी इस सीजन में खिताब जीत दर्ज करने वाली टीमों का चुनाव करते नजर आ रहे हैं। अब इसी क्रम में कमेंट्री के लिए यूएई पहुंचे पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने आईपीएल 2020 में जीत दर्ज करने वाली टीम के नाम का चुनाव किया है। पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा-

यूके में एक बबल से यूएई में दूसरे बबल में, खुशी है कि क्रिकेट की वापसी हो गई है, आईपीएल में काम करने को लेकर हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। कौन जीत रहा है? उम्मीद करता हूं दिल्ली!'

बताते चलें, पीटरसन आईपीएल में खेल चुके हैं और अब कमेंटरी करते हैं। पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), डेक्कन चार्जर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदाराबद जैसी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स है मजबूत

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर 19 सितंबर से शुरु होने वाला है। इस सीजन में कुछ टीमें यकीनन खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं। यदि दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो रिकी पोंटिंग की कोचिंग व श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक भले आईपीएल इतिहास में खिताबी जीत दर्ज ना की हो, मगर ये सीजन इस टीम के लिए खास हो सकता है।

पिछली बार अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने सात सालों के बाद प्ले ऑफ तक का सफर तय किया था। इस सीजन में टीम के पास विस्फोटक खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभव भी है, जो उन्हें खिताब जिताने में मदद कर सकती है।

Tagged:

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 केविन पीटरसन