IPL 2022 में हैदराबाद सनराजर्स (SRH)के कप्तान केन विलियमसन (Kene Williamson) ने फैंस को काफी निराश किया है. वह अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. हैदराबाद की टीम ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें 6 में जीते और 7 मैचों में हार का सामना किया है. अंक तालिका पर नजर डालें तो, 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.
जिसकी वजह से विलियमसन को इस सीजन में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं वह बीच में ही आईपीएल छोड़ अपने देश वापस लौट गए हैं. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड वापस लौट गए हैं. जिसके बाद फैंचाइजी की टेंशन बढ़ गई है. आखिरकार सबसे बड़ा सवाल यह कि केन विलियमसन की गैर मैजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेगा? कयास लागाया जा रहा है कि इन तीन खिलाड़ियों को SRH के कप्तान बनाया जा सकता है…
भुवनेश्वर कुमार

हैदराबाद सनराजर्स (SRH) के कप्तान रूप में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को चुना जा सकता है. भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. वह इस टीम के खिलाड़ियों को भली भांति जानते हैं. वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के टच में रहे हैं. जिसका फायदा SRH को मिल सकता है. क्योंकि भुवनेश्वर ने साल 2019 में केन विलियमसन की गैर मैजूदगी में कप्तानी जिम्मा संभाला था. साथ ही इस खिलाड़ी को आईपीएल में 140 मैचों में खेलने का एक्सपीरिएंस भी है.