37 की उम्र में केदार जाधव की फिर टीम इंडिया में होने जा रही है वापसी! रणजी में गेंदबाजों की कुटाई ठोक डाले 553 रन

Published - 27 Jan 2023, 10:48 AM

37 की उम्र में केदार जाधव की फिर टीम इंडिया में होने जा रही है वापसी! रणजी में गेंदबाजों की कुटाई ठो...

Kedar Jadhav: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कभी कोई नया खिलाड़ी उभर का आ रहा है तो कभी टीम इंडिया से बाहर चल रहा प्लेयर अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों बटोर रहा है। इस बीच एक और नाम जो लाइमलाइट में आया वो हैं केदार जाधव। ये नाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अनजान नहीं है। क्योंकि हर कोई केदार और उनके खेल से भली-भांति परिचित है। वहीं, रणजी के इस सीरीज केदार का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। जिस लय में वो गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं एक बार फिर टीम इंडिया में फैंस उन्हें खेलते हुए जरूर देखना चाहते होंगे।

Kedar Jadhav के बल्ले ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मचाया तहलका

Kedar Jadhav

दरअसल, भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 खेला जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखा महफिलें लूटी है। नए खिलाड़ी जहां अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं, वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन में सुधार कर टीम में वापसी का दावा पेश कर रहे हैं।

इस बीच केदार जाधव ने भी घरेलू टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा ठोक दिया है। ऐसे में अगर इसी तरह उनकी लय बरकरार रही तो एक बार फिर भारतीय टीम में केदार जाधव की वापसी देखने को मिल सकती है।

Also Read: IND vs NZ: पहले T20 मैच में जीत के लिए पांड्या-सेंटनर झोंक देंगे पूरी ताकत, यहां जानिए इस मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

क्या कहते हैं Kedar Jadhav की पिछली पांच पारियों के आंकड़े

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में केदार जाधव की पिछली पांच पारियों के आंकड़े देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। बेहतरीन लय में प्रदर्शन करते हुए वह टूर्नामेंट में बैक टू बैक जोरदार पारी खेल रहे हैं। उन्होंने पिछली पारियों में 110.6 की बेहतरीन औसत और 85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 553 रन बनाए हैं। जिसमें दो शकत और 2 अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ वह फर्स्ट कलाड में 16 शतक जड़ चुके हैं।

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में जाधव का प्रदर्शन

  • 128(168) बनाम मुंबई
  • 71(92) बनाम हैदराबाद
  • 56(78) और 15(29) बनाम तमिलनाडु
  • 283(283) बनाम असम

ऐसा रहा है Kedar Jadhav का अंतरराष्ट्रीय करियर

केदार जाधव

आखिर में अगर केदार जाधव के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो वह साल 2020 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। उन्हें टीम से बाहर हुए दो साल होने वाले हैं। साल 2014 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 73 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेलते हुए क्रमशः 1389 और 122 रन बनाए है।

वहीं, एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 27 विकेट भी शामिल है। केदार ने अपना आखिरी ओडीआई मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2020 में खेला था, जबकि 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें आखिरी बार टी20 अंततराष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए देखा गया था। हालांकि, उनकी मौजूदा लय को देखने के बाद उम्मीद है कि उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

Tagged:

kedar jadhav केदार जाधव indian cricket team Ranji Trophy 2022-23 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.