6,6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों पर बरपा केदार जाधव का कहर, दोहरा शतक जड़कर रियान पराग की टीम की कर दी जमकर कुटाई

Published - 05 Jan 2023, 07:31 AM

6,6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों पर बरपा केदार जाधव का कहर, दोहरा शतक जड़कर रियान पराग की टी...

भारतीय टीम बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन जाधव ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए रणजी टॉफी (Ranji Trophy 2022-23) में असम के खिलाफ दोहरा शतक ठोक डाला है.

Kedar Jadhav ने रणजी में ठोका दोहरा शतक

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

घेरलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने रणजी में शानदाक बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया है. महाराष्ट्र और असम (Maharashtra vs Assam) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जाधव ने डबल सेंचुरी बना ली है, वह 218 गेंदों में 205 रन बनाकर खेल रहे हैं.

उनकी इस पारी में 17 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. महाराष्ट्र की टीम इस समय काफी मजबूत नजर आ रही है. तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान 452 रन बना कर 178 को की बढ़त बना ली है.

केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जबकि टीम इंडिया के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था लगभग पिछले 5 सालों से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन जाधव नें अपनी इस पारी के दम एक बार टीम इंडिया में खेलने का दांवा पेश कर दिया है.

केदार जाधव का फर्स्ट-क्लास में हैं शानदार रिकॉर्ड्स

Kedar Jadhav

टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) के घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन की बात करें तों उन्होंने 79वां फर्स्ट-क्लास मैच खेलते रहे जाधव ने इस फॉर्मेट में 15वां शतक लगाया है. वह घरेलू क्रिकेट में जाधव 13,000 से अधिक रन बना चुके हैं.

बता दें कि जाधव वनडे में टीम इंडिया के लिए 83 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें 1389 रन बानाए हैं. इस दौरान वह बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि टी20 में उन्हें 9 मैच खेलने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: पाक टीम से भिड़ने के लिए पाकिस्तान दौरा करने को तैयार है टीम इंडिया!, खुद जय शाह ने दी बड़ी अपडेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Tagged:

केदार जाधव Ranji Trophy 2022-23 kedar jadhav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.