दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी यह क्रिकेटर करता है शानदार बैटिंग- बॉलिंग

Published - 24 Jun 2018, 08:34 AM

खिलाड़ी

अगर आपके अन्दर कुछ कर गुजरने का जज़्बा है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती. बशर्ते आप ईमानदारी व शिद्दत के साथ अपनी मंजिल की चाह रखते हो. बचपन से आपने भी कई ऐसी शख्सियत देखी होंगी जिन्होंने आभाव में अपनी चमक दुनिया भर में बिखेरी. ऐसे बहुत से लोग हमारे समाज में मिसाल की तरह हैं जिन्हें देख हमें लगता है बेचारा इसके साथ भगवान ने नाइंसाफी की. लेकिन जब वहीं इंसान अपनी लगनशीलता से किसी मुकाम तक पहुंचता है तो हमारी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.

हम ऊपर भूमिका सिर्फ इसलिए बना रहे थे क्योंकि एक ऐसे ही शख्स को देखने के बाद आपकी भी आंखें चौधियां जायेंगी. दरअसल, भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में एक नाम आमिर नामक युवक रहता है. जिसके जज्बे को देख आपकी उसे सलाम जरूर करेंगे. दरअसल, आमिर की पहली व आखिरी मोहब्बत क्रिकेट है और बल्ला उनकी माशूका. अपने इश्क को मुक्कमल करने के लिए आमिर के पास हाथ नहीं है. हाँ, वहीं हाथ जिससे बल्ला थामते हैं. अब बिना हाथ के कोई बल्लेबाजी कोई कैसे कर सकता है. आपको भी मेरी तरह लग रहा होगा कि इनका इश्क परवान कैसे चढ़ेगा. लेकिन ये सब सोचने से पहले आप ये जान लीजिये कि आमिर बिना हाथ के भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं.

आमिर जब आठ साल के थे तभी उनकी जिंदगी में एक भयंकर तूफान आया और उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था और उस एक्सीडेंट में उन्हें अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. यह बात साल 1997 की है जब आमिर अपने पिता की आरा मशीन में अपने भाई को दोपहर का खाना देने गए थे. इसी दौरान उनके साथ यह दुर्घटना घट गई और उनके दोनों हाथ आरा मशीन में कट गए. इसके के बाद आमिर के पिता ने हर संभव कोशिश की कि उनके बेटे का हाथ लौट आये लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज आमिर बिना हाथ के जीवन बिता रहे हैं.

आमिर बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन एक्सीडेंट के बाद यह सपना चूर- चूर हो गया और साथ ही उनका भविष्य भी अधर में लटक गया. आमिर के पिता उस आरामशीन में क्रिकेट के बैट बनाते थे. आमिर के पिता ने आमिर के इलाज के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म करने के साथ समाज में अपना नाम बनाया और विकलांग होने के बावजूद उसने एक बार फिर से क्रिकेट की ओर अपने कदम बढ़ा दिए. अब आमिर की उम्र 27 साल है और वह जम्मू कश्मीर राज्य की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. आमिर बल्लेबाजी करने के दौरान बैट अपने कंधों और गर्दन के बीच रखते हैं और अपने पैर से गेंदबाजी करते हैं.साथ ही अपने पैरों से ही थ्रो फेंकते हैं.

वास्तव में यह देखकर इस क्रिकेटर के जज्बे को सलाम किया जाना चाहिए। पिछले दिनों आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था और लोग उनके जज्बे और हिम्मत को सलाम करते हुए थक नहीं रहे थे.

Tagged:

क्रिकेट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.