Karun Nair का Ishan Kishan की आतिशी पारी देख छलका दुख, शेयर किया इमोशनल पोस्ट ∼
बांग्लादेश के खिलाफ खेल गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ दोहरे शतक की पारी खेल क्रिकेट गलियारों में तहलका मचा दिया है। उनकी इस पारी से सब काफी प्रभावित नजर आए। लेकिन वहीं उनकी इस पारी ने टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की दुखती हुई रग पर हाथ रखने का काम किया है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं करुण नायर(Karun Nair), जिन्हें लंबे समय से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट शेयर कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खास दरखास्त की।
Karun Nair का Ishan Kishan की आतिशी पारी देख छलका दर्द

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में ईशान किशन को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई थी। हालांकि तिसरे मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने उन्हें मौका दिया, जिसका ईशान भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने डबल सेंचुरी जड़ महफिलें लूटने का काम किया। उनकी इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट बिरादरी की बड़ी-बड़ी हस्ती उनकी तारीफ करते नजर आई।
लेकिन इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी रहा जिसका ईशान की पारी देख दुख छलक गया। दरअसल, टीम इंडिया खिलाड़ी करुण नायर को भारतीय टीम चयनकर्ता पिछले पांच साल से लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं। जिसके चलते हर गुजरते दिन उनका टैलेंट खराब हो रहा है, पर इस बात से सिलेक्टर्स को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। ऐसे में खिलाड़ी ने खुद के लिए आवाज उठाई और ट्वीटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा,
“प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।”
https://twitter.com/karun126/status/1601578615619350531?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601578615619350531%7Ctwgr%5Ea317c049732b40b7baf347e1842089344207ba1f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fkarun-nair-tweet-goes-viral-after-jaydev-unadkat-selection-in-team-india-for-bangladesh-tour-au92-1604110.html
वहीं पूरब पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश ने उन्हें आश्वासन देते हुए उन्हें खुद पर भरोसा रखने के लिए कहा। साथ ही ये कहा कि उनकी वापसी जरूर होगी।
क्या कहते हैं Karun Nair के आंकड़े
अगर करुण नायर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ते हुए अब तक इस फॉर्मेट में 374 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के दो मैच में उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं। गौरतलब यह है कि जब ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा तो क्रिकेट पंडित और फैंस करुण को याद करते दिखे।
वह टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी ठोंकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि इसके बावजूद भारतीय बोर्ड उन्हें पांच साल से पूछ ही नहीं रही है। वह अब तक इस मामले को लेकर चुप्पी साधे बैठे हुए थे, लेकिन जब उनकी ईशान से तुलना की जाने तो उन्होंने बीसीसीआई से ऐसी गुजारिश की। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी इस अर्जी को चयनकर्ता सुनते हैं या अनसुना कर देते हैं।