IPL 2022: मेगा ऑक्शन में कार्तिक त्यागी हुए मालामाल, मोटी रकम देकर हैदराबाद ने जोड़ा अपने साथ
Published - 12 Feb 2022, 04:12 PM

आईपीएल नीलामी में कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने मेगा नीलामी में सभी टीमों ने बोली लगाई. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 4 करोड़ में खरीद कर अपने पाले में कर लिया. कार्तिक त्यागी का बेस प्राइज 20 लाख था. जबकि हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस युवा खिलाड़ी के लिए ये बेहतरीन मौका है, चूंकि ये सभी जानते हैं कि हैदराबाद की टीम युवा खिलाड़ियों पर काफी काम करती है और उन्हें मैच विनर के रूप में तैयार करती है।
4 करोड़ में बिके कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) का बेस प्राइज 20 लाख था. लेकिन टीम ने इन पर भरोसा जताते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 4 करोड़ रूपये खर्च कर दिये. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई और चेन्नई ने भी काफी कोशिश की थी पर वो 4 करोड़ रूपये से ऊपर खर्च करने के मन में नहीं थे. इसीलिए नीलामी में वो इस खिलाड़ी को नहीं खरीद पाए.
त्यागी आईपीएल 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने. पिछले दो सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए खेले गए 14 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. पिछले सीजन, कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में चार रनों का बचाव करते हुए राजस्थान को लीग मैच में शानदार जीत दिलाई.
सटीक यॉर्कर है इनकी ताकत
पिछले सीजन कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने अपनी सटीक यॉर्कर से राजस्थान को एक असंभव लगने वाली जीत दिलाई थी. कार्तिक युवा हैं और उनके पास गति भी है. कार्तिक धीमी गति से गेंद डालने में माहिर हैं. साथ ही परिस्थितियों में अच्छी तरह से ढल जाते हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कार्तिक त्यागी टीम इंडिया के साथ थे. इसीलिए तो फ्रैंचाइजी ने इनपर इनवेस्ट किया है.
साल 2020 के लिए कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. पिछले साल उन्होंने कई दिग्गजों को प्रभावित भी किया. बड़े विकेट झटके. 10 मुकाबलों में नौ विकेट लेकर खुद को भविष्य का दावेदार भी बताया. वहीं आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 4 करोड़ में खरीद लिया है.
Tagged:
Kartik Tyagi IPL 2022 Mega Auction 2022