वीडियो : कपिल देव के बाउंसर पर बेबस दिखे धोनी, बाउंसर देख बिलकुल हैरान थे धोनी

Published - 12 Nov 2017, 06:43 PM

खिलाड़ी

ये तो आप सभी जानते है, कि भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच जो तीन मैच की टेस्ट सीरीज होनी है, उसका पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर से कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होना है.

लेकिन ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले ईडन गार्डन के मैदान में ही भारत के दो विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव आमने-सामने आ गये है.

दोनों क्रिकेट के मैदान में आये आमने-सामने

दरअसल, भारतीय टीम के दो विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव एक कमर्शियल एड शूट के लिए साथ कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में पहुंचे थे और यही कपिल और धोनी एक साथ क्रिकेट खेलते दिखे. कपिल देव ने धोनी को कुछ गेंदे की और सामने खड़े धोनी ने उनकी गेंदों का सामना किया.

कपिल की बाउंसर नहीं खेल पाये धोनी

आपको बता दे, कि ईडन गार्डन पहुंचकर कपिल देव और एमएस धोनी ने पहले काफी देर तक चर्चा की और उसके बाद फिर कपिल देव, एमएस धोनी को गेंदबाजी करने लगे.

कपिल देव ने बाउंसर गेंद से धोनी का स्वागत किया जिसमे धोनी थोड़ा असहज दिखे, क्योंकि धोनी इस बाउंसर गेंद को खेल नहीं सके और उछलते हुए खुद को इस गेंद से बचाते हुए दिखे. कपिल की इस गेंद को देखकर लगा, कि कपिल 58 साल की उम्र में भी गेंदबाजी करना नहीं भूले है. इस दौरान मैदान में सौरव गांगुली भी थे.

धोनी ने भी कराई कपिल को गेंद

कपिल और धोनी इस पुरे वाक्ये के दौरान सफ़ेद ड्रेस में नजर आये. इस दौरान बाद में कपिल देव ने भी धोनी की गेंदों का सामना किया.

इसके बाद कुछ छोटे बच्चे भी मैदान में पहुंच गये थे. जो कपिल और धोनी के साथ कोमिर्शियल एड शूट का हिस्सा थे. महेंद्र सिंह धोनी ने छोटे बच्चों को कुछ क्रिकेट के गुण भी सिखाये.

अरिंदम सिल ने डायरेक्ट किया है कपिल और धोनी का विज्ञापन

आपको बता दे, कि भारतीय टीम के दोनों पूर्व कप्तान कपिल देव और एम एस धोनी के इस विज्ञापन को जाने-माने फिल्ममेकर और एक्टर अरिंदम सिल ने डायरेक्ट किया है.

अरिंदम सिल ने कपिल देव के फिटनेस और उत्साह के बारे में भी बात करते हुए अपने बयान में कहा, "कपिल ने क्रिकेट से संन्यास लिए बहुत समय हो गया है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखकर लगता है, कि वह अभी भी वही नौजवान क्रिकेटर है, जैसे वह लगभग 30 साल पहले थे."

अरिंदम सिल ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे धोनी के साथ कभी भी रिटेक नहीं करना पड़ा, क्योंकि वह कैमरे के सामने नेचुरल थे. वह हमेशा मुस्कुराते रहे और बच्चें भी उनके साथ काफी खुश दिखाई दिये. धोनी ने बच्चों को आक्रामक तरीके से खेलने के टिप्स दिए."

यहाँ वीडियो में देखे कपिल और धोनी का मैच

Tagged:

MS Dhoni kapil dev sourav ganguli
Vineet Kishor

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play