Kane Williamson

Kane Williamson:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सुपर 12 स्टेज का मुकाबला खेला गया था. मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. जहाँ न्यूजीलैंड ने लड़खड़ाती शुरुआत के बाद शानदार स्कोर बनाया वहीं श्रीलंका के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. लेकिन, अंत में न्यूजीलैंड ने 65 रन की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) काफी खुश नजर आये.

कोई भी शतक बेहद ख़ास होता है- Kane Williamson

Kane Williamson
Kane Williamson

श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम अब अपने ग्रुप में 5 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुँच गयी है. केन (Kane Williamson) की कप्तानी में न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में सीट लगभग पक्की हो गयी है. ऐसे में मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान केन काफी खुश नजर आये और उन्होंने पूरी टीम के अलावा ग्लेन फिलिप्स को जीत का श्रेय देते हुए साथी खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा,

“यह एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला था. यह एक अलग तरह का विकेट था जिसमें आपको टेनिस बॉल के जैसा बाउंस देखने को मिल रहा था और इसलिए स्लो बॉल और कटर काफी उपयोगी साबित हुई. ग्लेन की पारी बेहद शानदार रही. कोई भी शतक काफी ख़ास होता है लेकिन उन्होंने जिस तरह बल्लेबाज़ी की और विरोधी टीम पर दबाव बनाया वो शानदार था.”

“हम शुरुआत में काफी आक्रमाक हो रहे थे. लेकिन पॉवरप्ले के दौरान उन्होंने खेल को सामान्य रूप से खेला. लेंग्थ बॉल खेलना सबसे मुश्किल था तो हमने लेंथ और कटर का इस्तेमाल किया. लड़कों ने जो प्लान बनाया था उस पर बेहतरीन तरीके से अमल किया.”

Glenn Phillips के तूफ़ान में उड़ी श्रीलंका

NZ vs SL: Glenn Phillips

आज NZ vs SL मुकाबले में एक शानदार मुकाबले की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज़ी फिन एलन और कान्वे ने फैसले को गलत साबित करते हुए अपने विकेट सिर्फ 7 रन पर गवां दिए. कप्तान विलियम्सन (Kane Williamson) भी फ्लॉप रहे लेकिन ग्लेन फिलिप्स आज न्यूजीलैंड के लिए संकटमोचन बन कर उभरे थे. उन्होंने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेल श्रीलंका के सामने 168 का लक्ष्य रहा.

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही बिखरी हुई नजर आई. निस्संका और धनंजय बिना खाता खोले आउट हो हुए जबकि कुसल मेडीस और असलंका भी 4 रन बनाकर चलते बने. आखरी में राजपक्ष्ये और कप्तान ने थोड संघर्ष किया लेकिन नियमित विकेट गिरने के चलते अंत में मैच में 65 रन की हार का सामने किया. इस हार के चलते श्रीलंका की टीम का अब टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय लग रहा है.