SRH vs KKR: "लगातार इम्प्रूव कर रहे हैं", जीत की हैट्रिक लगाने के बाद केन विलियमसन ने भरी हुंकार
Published - 15 Apr 2022, 07:32 PM

Kane Williamson: सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऑरेंज आर्मी ने केकेआर पर बड़ी आसानी से 7 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. जिसके चलते हैदराबाद ने लगातार 3 मैचों में 3 जीत दर्ज कर 6 अंक प्राप्त कर लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में सांतवे पायदान पर आ गए हैं. ऐसे में केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) काफी खुश नज़र आ रहे हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
Kane Williamson ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Kane-1024x573.jpg)
केकेआर ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको सनराइज़र्स के बल्लेबाज़ों ने महज़ 17.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर चेज़ कर लिया था. ऐसे में मैच के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन काफी खुश नज़र आ रहे थे और साथ ही अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ भी कर रहे थे. विलियमसन (Kane Williamson) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,
"यह फिर से एक कदम था. केकेआर के खिलाफ गेंद से शुरुआती विकेट लेना अहम था. थोड़ी सी ओस आई जो हमारे लिए मददगार रही. डेथ बॉलिंग भी शानदार रही. राहुल त्रिपाठी अद्भुत थे और एडेन मार्करम भी, हालांकि विभिन्न भूमिकाओं में. मार्को, अपनी उछाल और गति के साथ, भुवनेश्वर के साथ हमारे आक्रमण का एक बड़ा हिस्सा थे, जो गेंद को स्विंग कराते हैं. यह सिर्फ मलिक के लिए फील्ड को ठीक करने के बारे में है। वह हर गेंद पर 150 किलोमीटर की रफ्तार छूता है और किनारा लग कर उनकी गेंद पर चौके चले जाते हैं. लेकिन उन्होंने धैर्य रखा."
"लगातार इम्प्रूव कर रहे हैं"
न्यूज़ीलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने कोलकाता के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा कि वो और उनकी टीम कई चीज़ों पर काम कर रहे हैं और लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि उनके द्वारा की जा रही मेहनत अब फील्ड पर भी देखने को मिल रही है. कप्तान ने कहा,
"ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं और टीम के खिलाड़ी उन पर काम कर भी रहे हैं. हम सुधार देख रहे हैं."
इसके अलावा बात करें हैदराबाद के आईपीएल 2022 में अभी तक के सफर की तो, एसआरएच के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि हैदराबाद इस अंदाज़ में कमबैक करेगी. विलियमसन (Kane Williamson) की इस टीम ने पिछले तीन मुकाबलों में चेन्नई, गुजरात और अब केकेआर को मात दी है. अगर इसी अंदाज़ से यह आगे भी खेलते रहे तो एसआरएच को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता.
Tagged:
kane williamson IPL 2022 SRH vs KKR 2022