"कोई भी आता है बजाकर चला जाता है", केन विलियमसन ने दोहरा शतक जड़कर की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई, तो भारतीय फैंस ने लिए ऐसे मजे
"कोई भी आता है बजाकर चला जाता है", केन विलियमसन ने दोहरा शतक जड़कर की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई, तो भारतीय फैंस ने लिए ऐसे मजे

Kane Williamson: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की. इसी कड़ी में कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने शानदार दोहरा शतक जड़ डाला. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस विलियमसन (Kane Williamson) की तारीफ करने के साथ-साथ पाकिस्तान टीम की बॉलिंग को ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाए Kane Williamson

Kane Williamson

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक ज़बरदस्त दोहरा शतक जड़ा है. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

विलियमसन ने 395 गेंदों का सामना कर 52.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 200 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 21 चौके और एक गगनचुम्बी छक्का भी जड़ा है.केन का दोहरा शतक पूरा होते ही कप्तान टिम साउदी ने 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी. विलियमसन की इस शानदार पारी के चलते अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. जहां एक तरफ फैंस केन की प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम की गेंदबाज़ी को ट्रोल कर रहे है.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

यह भी पढ़े: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल, एक का भारत आना मुश्किल