RCB vs SRH: मैच जीतने के बाद केन विलियमसन ने बताया मुकाबले का टर्निंग प्वॉइंट, दिखाई सकारात्मकता
Published - 06 Oct 2021, 06:56 PM

Table of Contents
हारी बाजी को जीतना इन्हें आता है.... इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के जहन में यही लाइन चल रही होंगी। Kane Williamson की टीम ने टॉस हारकर 142 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद जब विराट एंड कंपनी लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो मैच पूरी तरह से उनके कंट्रोल में था, लेकिन ओवर दर ओवर हैदराबाद ने वापसी की और आखिर में आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली और 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।
टीम में सुधार देखकर खुश हैं कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टीम ने 13 मैच खेल लिए हैं और ये उनकी टूर्नामेंट में तीसरी जीत रही। इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान Kane Williamson काफी खुश हैं। उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"यह एक मुश्किल सीजन रहा है और हमने खुद में जो छोटे-छोटे सुधार किए, उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा। उन छोटे एडजेस्टमेंट को देखकर अच्छा लगा था, हमने सोचा कि टोटल बचाव करने वाला था और हमने उस फाइट को हर गेंद पर देखा। मैं केवल पावरप्ले को भुनाने की कोशिश कर रहा था और गेंद सतह पर रुक कर आ रही थी और हम एक साझेदारी बनाने के लिए भाग्यशाली थे।"
ग्लेन मैक्सवेल को आउट करना था जरूरी
हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले का टर्निंग प्वॉइंट रहा ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट। बल्लेबाज सेट हो चुका था, तभी 40 रन पर खेल रहे मैक्सवेल को केन विलियमसन ने अपनी डायरेक्ट हिट से रन आउट कर दिया। इसके बाद फिर RCB लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही और मैच गंवा बैठी। Kane Williamson ने मैक्सवेल के विकेट को लेकर कहा,
"हम जानते थे कि गेंदबाजी के नजरिए से चीजें जल्दी नहीं होंगी, लेकिन हमें पता था कि अगर हम हिम्मत रखते हैं और वहां लंबे समय तक बने रहते हैं, तो हम उनपर दबाव बना सकते हैं। गेम बहुत टाइट चल रहा था और मैक्सवेल को आउट करना ही हमारे पास मैच में आने का एक जरिया था। वो एक शानदार टीम है और भले ही हम रेस में नहीं हैं, लेकिन फाइट को देखना बहुत अच्छा था।"
Kane Williamson ने की उमरान की तारीफ
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 153 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए Kane Williamson ने कहा,
"वह निश्चित रूप से खास है। हमने उसे पिछले कुछ सीज़न में नेट्स में देखा था और वह एक वास्तविक प्रतियोगी है और स्लो पिचों पर भी प्रभावी साबित हो रहे हैं। उनके पास टीम में बहुत सारे साथी भी हैं और इससे नॉलेज शेयर करने में मदद मिलती है। युवाओं के लिए इसमें शामिल होने का यह एक शानदार मौका है और उम्मीद है कि हम सीखते रहेंगे और हम शुक्रवार को फिर से अच्छे प्रदर्शन के साथ उतरेंगे। कई लास्ट ओवर खत्म हो गए, हम कोशिश करते रहे और खुद को लागू करते रहे और पिचों ने रिदम नहीं दी और आज जीत देखना अच्छा है।"
Tagged:
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 आरसीबी केन विलियमसन