"मैं बार-बार खुद को कोस रहा हूं", केन विलियमसन ने खुद को माना इंग्लैंड से मिली हार का दोषी, बताया कहां हुई गलती
Published - 01 Nov 2022, 01:18 PM

टी20 विश्व कप 2022 का 33वां मुकाबला आज यानि 1 नवंबर को इग्लैंड़ और न्यूजीलैंड के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। इस मुकाबले में इग्लैंड़ के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 179 रन बनाए और न्यूजालैंड के सामने 180 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को इग्लैंड के हाथो 20 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं मुकाबले के बाद कीवि टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने प्रेसेन्टेशन में हार का दोषी खुद को ही ठहराया है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा-
Kane Williamson ने हार का दोषी खुद को माना
मुकाबला हारने का बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इस हार का दोषी खुद को ही माना है। क्योंकि उन्होंने जोस बटलर का एक आसान कैच टपका दिया था। उन्होंने मुकाबले के बाद बातचीत करते हुए उस लम्हे को याद करते हुए मैच का टर्निंग पॉइंट बताया है। कीवी कप्तान ने कहा,
“इंग्लैंड ने जिस तरह से खेल दिखाया उसका श्रेय उनके गेंदबाजो को जाता है। उन्होंने हमें दबाव में डाला और उन्होंने शानदार खूबसूरती से खेल दिखाया। वही इंग्लिश टीम को उन्होंने सलाम भी किया। उनका प्रदर्शन हमारे प्रदर्शन से ऊच कोटी का था। उन्होंने जिस हिसाब से फिल्डिंग और बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ था। उन्होंने हमें अच्छी गेंदबाजी करते हुए निर्धारित ल्क्ष्य से पहले ही रोक दिया। उनकी इस जीत का श्रेय उनके गेंदबाजो को जाता है।
इसके आगे उन्होंने कहा,
ये मुकाबला काफी पेचीदा था। हमने इसे थोड़ा गहरा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है। यदि मैं बटलर का कैच पकड़ लेता तो मैच का रूख आज कुछ और ही होता। इस कैच के बारे में हम जानते थे कि वो कितना जरूरी था। यह थोड़ा शर्मनाक था क्योंकि मैंने रिप्ले को देखा और खुद को कोसा। फिलिप्स शानदार बल्लेबाजी कर रहा है, उसने आखिरी गेम में शतक बनाया और आज हमारे पक्ष में गति को कुछ हद तक बदल दिया। इस तरह के टूर्नामेंट में आप पर दबाव होगा। लेकिन हमें सकारात्मकता लेने और अगले मैच की ओर बढ़ने की जरूरत है।”
इग्लैंड ने 20 रन से जीता मुकाबला
इग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड़ के गेंदबाजो की पावरप्ले में जमकर धुलाई की। कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ओपनिंग करते हुए इग्लिश टीम को 10 ओवर में 81 रनो की मजबूत शुरूआत दिलाई। इग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 180 रनो का ल्क्ष्य रखा। इग्लैंड की तरफ से कप्तान बटलर और हेल्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं टारगेंट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही महज 28 रनो पर दोनो सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठ गए।
उसके बाद कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) और फिलिप्स ने टीम को संभालते हुए शानदार साझेदारी की। लेकिन केन भी 40 गेंदो में 40 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद फिलिप्स भी ज्याद देर तक क्रीज पर टिक न सके। उन्होंने न्यूजीलैंड़ की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रनो की पारी खेली। हालांकि उनकी शानदार पारी टीम को जीत न दिला सकी और उन्हें 20 रनो से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 74 रनों की विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Tagged:
NZ vs ENG jos buttler ICC T20 World Cup