"उन्होंने हमें आसानी से नहीं जीतने दिया", आयरलैंड को हराने के बाद केन विलियमसन ने गाए विरोधी टीम के गुणगान, दिया ऐसा बयान

आयरलैंड के खिलाफ केन विलियमसन (Kane Williamson) की न्यूजीलैंड टीम ने शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 185 रन बनाए। टीम के इस स्कोर में अहम योगदान केन का रहा। उन्होंने टीम के लिए तूफ़ानी पारी खेली, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं इस जीत के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर बयान दिया।

Kane Williamson ने अपनी तूफ़ानी पारी को लेकर दिया बयान

Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत का श्रेय अपने टीम के स्पिनर्स को दिया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में बातचीत करते हुए कहा कि,

“यह एक टीम के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन था, आज हमने हर विभाग में अच्छा किया। पहले सलामी बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दी जिसकी वजह से हमारे पास बाद में पारी को आगे ले जाने का भरपूर समय था। बल्लेबाज़ी के दौरान मैं यही कोशिश कर रहा था कि अधिक से अधिक देर क्रीज़ पर बिताऊं और साझेदारी बनाने का प्रयास करें। स्पिनर्स ने पहले कुछ ओवर अच्छे नहीं जाने के बाद मैच को वापस हमारे पलड़े में झुका दिया।”

Kane Williamson ने खेली तूफ़ानी पारी

Kane Williamson

केन विलियमसन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मैच से पहले वह टूर्नामेंट में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। वह छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो जा रहे थे। हालांकि इस मैच में उन्होंने आतिशी पारी खेल टीम के लिए मैच जीतने में अहम योगदान निभाया। उन्होंने 35 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 132 जोड़े हैं। इसी के साथ बता दें कि केन विलियमसन टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।