CSK vs SRH: 'पिछले 2 मैचों में आउट होकर दुख हुआ', जीत के बाद Kane Williamson ने दिया बड़ा बयान

Published - 09 Apr 2022, 03:11 PM

kane williamson stamenet after Won the match vs CSK-IPL 2022

आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में जीत लिया है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत के तलाश में एक-दूसरे के खिलाफ उतरी थीं. टॉस जीतकर हैदराबाद ने फिल्डिंग का फैसला किया था. उनका ये निर्णय टीम के लिए सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने जीत के लिए 154/4 रन का लक्ष्य सेट किया था. जिसके जवाब में उतरी हैदराबाद ने 17.4 ओवर में इस मैच को खत्म करते हुए अपना खाता खोल लिया है. वहीं चेन्नई को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. इस शिकस्त के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

अभिषेक शर्मा की बदौलत हैदराबाद ने जीता अपना पहला मैच

Abhishek Sharma

दरअसल 154 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. हालांकि कप्तान की पारी 32 रन पर खत्म हो गई थी. लेकिन, एक छोर से युवा सलामी बल्लेबाज जमा हुआ था. वहीं चेन्नई टीम की गेंदबाजी में कुछ खास दम नहीं दिखा. लगातार चौथे मैच में रवींद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैचों में मिली हार के बाद वापसी करते हुए अपना खाता खोल लिया है. यह मैच अगर याद रखा जाएगा तो युवा बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्‍लेबाजी के लिए, जिन्‍होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली. 155 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने में इस फ्रेंचाइजी को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. क्योंकि दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके थे और अंत में आकर राहुल त्रिपाठी ने सीएसके से मैच छिन लिया.

जीत के बाद केन Kane Williamson ने जताई खुशी

 Kane Williamson on his batting

सीएके लिए ये हार किसी चिंता से कम नहीं है. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है जब कप्तान बदलते ही चेन्नई का इतना बुरा हाल हुआ है. फैंस अपनी पसंदीदा टीम के प्रदर्शन से खासा निराश हैं. वहीं जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

"हम तीन मैच खेले हैं और इस बात से खुश हैं कि हमने जीत का खाता खोल लिया है. हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया. आप जब साझेदारी करते हो तो दबाव बढ़ाते हैं. हमने भी आज यही किया और अंत में आकर राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बल्लेबाजी की. पिछले दो मैचों में मुझे आउट होकर दुख हुआ. क्योंकि मैं अपना योगदान देना चाहता हूं."

Tagged:

IPL 2022 kane williamson abhishek sharma Kane Williamson Latest Statement CSK vs SRH 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.