रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेले गए 52वें मैच में एक बार फिर से कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए. अच्छी शुरूआत करने के बाद भी उनकी पारी जल्दी खत्म हो गई. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए SRH को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन का लक्ष्य दिया था.
इस तरह बोल्ड हुए SRH के कप्तान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरूआत की थी. लेकिन, 13 रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट हो गए. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की क्रीज पर एंट्री हुई. उन्होंने जेसन के साथ अच्छी शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले और 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए थे.
कप्तान ने उस वक्त टीम की पारी को संभाला जब पहला विकेट जल्दी गिर चुका था. इस दौरान पावर प्ले में उन्होंने टीम के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया. हालांकि इस दौरान हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने उन्हें अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे. 31 रन पर खेल रहे SRH के कप्तान का किल्ला उन्होंने अपने अंदाज में उखाड़ा. यहां से टीम की पारी लड़खड़ाई और जेसन 44 रन की पारी के बदौलत टीम ने 141 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
ICYMI: Another wicket-ful day! 👏 👏@HarshalPatel23 continued his brilliant with the ball in #VIVOIPL and added 3⃣ more scalps to his tally. 👌 👌 #RCBvSRH @RCBTweets
Watch those wickets 🎥👇https://t.co/wcorTh8Gtt
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021