इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं जस्टिन लैंगर, जल्द होगा ऐलान

Published - 29 Mar 2022, 11:39 AM

Justin Langer

Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा है. ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर की देखरेख में पिछले साल आईसीसी T20 विश्वकप और इंग्लैंड को एशेज सीरीज़ में 4-0 के बड़े अंतर से हराया है. हालांकि उसके बाद 4 फरवरी 2022 को जस्टिन (Justin Langer) ने ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अब तक उन्होंने किसी टीम को ज्वाइन नहीं किया है. लेकिन अब इस बात की खबरें तेज़ हो रही हैं कि जस्टिन लैंगर अपनी सबसे बड़ी राइवलरी टीम इंग्लैंड के ही हेड कोच बनने को तैयार हैं.

इंग्लैंड के हेड कोच बन सकते हैं Justin Langer

Justin Langer

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इंग्लैंड टीम के हेड कोच बन सकते हैं. उनको क्रिस सिल्वरवुड की जगह टीम का नया कोच बनाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज़ में मिली निराशाजनक हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड को हेड कोच के पद से हटा दिया गया था.

वहीं वेस्टइंडीज़ दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम का अंतरिम कोच पॉल कॉलिंगवुड को बनाया गया था. ग़ौरतलब है कि इंग्लैंड वहां भी 1-0 से टेस्ट सीरीज़ हार कर आई है. ऐसे में अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टीम में कुछ बड़े बदलाव करना चाहता है. जिससे टीम एक बार फिर ट्रैक पर आ जाए.

ईसीबी है लैंगर को कोच बनाने के लिए उत्सुक

Justin Langer-ECB

आपको बता दें कि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड एक फुल टाइम कोच की तालाश में लगा हुआ है और टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड मिड अप्रैल तक अपने नए हेड कोच के पद की जगह को भरना चाहता है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगली रेड बॉल सीरीज़ जून के महीने में खेलने वाली है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड का दौरा करेगी, जिसके लिए ECB जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की सर्विस के लिए उत्सुक हैं.

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि, जस्टिन लैंगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने को तैयार हैं और इंग्लैंड टीम के व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट के शेड्यूल में टकराव होने के चलते जस्टिन लैंगर को ऐसा लगता है कि टीम के 2 कोच होने चाहिए. ऐसे में अगर जस्टिन इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ते हैं तो उन्हें टेस्ट टीम का ही कोच बनाया जाएगा ऐसी संभावना जताई जा रही है.वहीं पॉल कॉलिंगवुड को इंग्लैंड का व्हाइट बॉल क्रिकेट का कोच बनाया जा सकता है.

Tagged:

ECB England Cricket Team Justin Langer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.