unnamed 1

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच आज शनिवार 24 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच केपटाउन के मैदान पर खेला गया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते केपटाउन में खेले गये इस तीसरे टी20 मैच को 7 रन के अंतर से से जीत लिया है.

भारतीय टीम ने खड़ा किया 172 रन का बड़ा स्कोर 

32249
photo credit; bcci

आपकों बता दे, कि केपटाउन में खेले गये इस तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 47 रन की पारी शिखर धवन ने खेली. वही भारतीय टीम के लिए 27 गेंदों पर 43 रन की विस्फोटक पारी अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने खेली.

मात्र 165 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका 

cricket sa centurion india 2nd t20i at 8658c09a 173d 11e8 8f49 ddf93c7ed473

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने यह मैच 7 रन के अंतर से जीत लिया.

भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के चार ओवर में मात्र 22 रन देकर भारतीय टीम के लिए एक विकेट निकला.

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 55 रन की पारी उनके कप्तान जेपी डुमिनी ने खेली. भारतीय टीम ने इस मैच के साथ ही टी20 की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया.

मैच हराने के बाद डुमिनी ने कहा 

duminyfb story 1 647 031216121900

मैच व सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा,कि

“भारत ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. हम पॉवरप्ले में बाउंड्री और सिंगल नहीं ले पाये, जिसके चलते हम भारत के पॉवरप्ले के रनों से 30 रन पीछे थे, लेकिन अंत में हमने शानदार बल्लेबाजी की है और 7 रन से ही मैच हारे है.

उनकी धीमी गति की गेंदों और नकल गेंदों ने अच्छा काम किया है. जोंकर ने अपने पहले मैच में ही एक शानदार प्रयास किया है और वह हमें जीत दिलाने के काफी करीब भी था. इस फॉर्मेट में लोगो को अवसर मिलता है और उन्हें अपना क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने का एक शानदार मौका मिलता है और जोंकर ने इस अवसर का फायदा उठाया है.

हमने इस सीरीज से हमारे लिए बहुत कुछ सिखा है. भारत को जीत का पूरा श्रेय जाता है उनके लिए सफेद बॉल से पूरा दौरा बेहतरीन रहा. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की जीत से बहुत ज्यादा विश्वास हासिल कर लिया था.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *