Joss Buttler Equalled Virat Kohli Record

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Joss Buttler) ने क्वालीफायर-2 में शतक जड़कर विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जोस बटलर ने सिर्फ 59 गेंदों में सैंकड़ा जड़ दिया है। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने साल 2016 में विराट कोहली के द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी की है।

Joss Buttler ने आईपीएल 2022 में जड़ा चौथा शतक

Joss Buttler Batting vs RCB Reactions

आईपीएल 2022 में जोस बटलर (Joss Buttler) बेहद शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। इस सीजन में जोस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है और आंकड़ों के मुताबिक टूर्नामेंट के अंत तक वे ऑरेंज कैप के हकदार भी बन जाएंगे। लेकिन इससे पहले शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए जोस बटलर ने मौजूदा सीजन का चौथा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़कर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है, विराट ने साल 2016 में 4 शतक जड़े थे।

Joss Buttler की बदौलत RR ने हासिल किया फाइनल का टिकट

RR vs RCB Qualifier 2 Result IPL 2022

इसके साथ ही बात की जाए राजस्थान बनाम बैंगलोर क्वालीफायर-2 की तो शुक्रवार की रात को आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरी थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महा मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रण दिया था।

जहां आरसीबी सिर्फ 157 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, लिहाजा रॉयल्स को 158 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे राजस्थान ने जोस बटलर (Joss Buttler) की 60 गेंदों में 106 रनों की पारी के चलते 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। अब आईपीएल के 15वें सीजन के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है।

2 replies on “Joss Buttler ने IPL 2022 में जड़ा चौथा शतक, की कोहली के ‘विराट रिकॉर्ड’ की बराबरी”

Comments are closed.