SRH vs RR: मैन ऑफ द मैच जेसन रॉय ने अपनी सफलता के लिए इन्हें दिया पूरा श्रेय, साहा पर भी बोले

आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें एक-दूसरे के सामने थीं। दुबई के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। इसके बाद केन विलियमसन की कप्तानी पारी में दम पर टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। यह हैदराबाद की इस सीजन में कुल दूसरी जीत है। इस जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल का आनंद ले रहे हैं।

साहा के साथ साझेदारी करना महत्वपूर्ण रही : जेसन रॉय

jeson roy ipl

 

अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2021 में दूसरी जीत दर्ज करवाने वाले जेसन रॉय को मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। रॉय ने 42 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार मिलने के बाद रॉय ने कहा,

“मैं बेहद खुश हूं। सनराइजर्स द्वारा अवसर मिलने के लिए वास्तव में आभारी हूं। मुझे प्रशिक्षण दिया गया है और हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस पुरस्कार के लिए भी आभारी हूं, आज हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे विभिन्न क्षेत्रों में बल्लेबाजी करनी पड़ी।वैसे उम्मीद के मुताबिक यह आसान नहीं था। यह टीम को स्कोर के करीब लाने का मामला था।

 साहा ने उस साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुझे आराम से खेलने की आजादी दी। हमें अगले मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा। हमारे लिए यह एक कठिन टूर्नामेंट रहा है, लेकिन एक अच्छे कुल का पीछा करने के लिए आज का दिन बेहद प्रभावशाली था। हमें मूल बातें फिर से करने की जरूरत है।”

राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की 8 वीं जीत

srh ipl rr

 

IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक-दूसरे से कुल 15 बार भिड़ चुकी हैं। इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने सात-सात बार मैच अपने नाम किया था। लेकिन, आज का मैच जीतने के बाद हैदराबाद एक कदम आगे निकल चुकी है। बता दें कि यह हैदराबाद की राजस्थान पर कुल आठवीं जीत है।

साथ ही यह बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली दो बार से 160 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही किया है। हैदराबाद का अगला मुकाबला 30 सितम्बर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। चेन्नई और हैदराबाद IPL में अभी तक एक-दूसरे के सामने 14 मैचों में आ चुकी हैं। जिनमें से 4 मैच हैदराबाद की झोली में और 10 मैच चेन्नई के खाते में आए हैं।