भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमारह (Jasprit Bumrah) अपनी बैक इंजरी की वजह से टीम से लंबे समय से बाहर है। उन्हें एशिया कप से पहले पीट में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा था। लेकिन, इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप से पहले भारत में टी20 मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उनके पीठ की चोट गंभीर हो गई थी।
जिस वजह से उन्हें विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था। आईसीसी के दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में बुमराह की कमी टीम इंडिया को साफतौर खली। बार-बार चोटिल होने के बाद फैंस और क्रिकेट के जानकार उनकी फिटनेस और उनके खेलने पर सवाल भी उठा है। इसी बीच इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जेफ थॉमसन का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने तो बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेट ना खेलने तक की सलाह दे डाली है।
Jasprit Bumrah को रेस्ट लेना होगा
बुमराह (Jasprit Bumrah) के बार-बार चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत के पास बुमराह के जैसा अभी तक एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं है। जो उनकी कमी को पूरा कर सके। इसी बीच बुमराह को लेकर कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,
”बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है। वे पूरे साल खेलते रहते हैं। हम ऐसा नहीं करते थे। हम सीजन में खेलते थे। समर सीजन में। कभी-कभी हम अपनी सर्दियों के लिए इंग्लैंड जाते थे। यह एक लंबा साढ़े चार महीने का दौरा होता था। लेकिन आम तौर पर हम सिर्फ गर्मियों में खेलते थे। हमें ये भी पता होता था कि हमें रेस्ट मिलने वाला है।
अब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। आपको हमेशा तैयार रहना होता है। इस वजह से बैक अप गेंदबाज हैं और वे आराम देते हैं। हमारे समय में हमने आराम नहीं किया। अगर हम आराम करते तो कोई और हमारी जगह ले लेता। यह इन दिनों आराम करने की बात है क्योंकि यह साल में 12 महीने की नौकरी है।”
Jasprit Bumrah को किसी एक प्रारूप को छोड़ना होगा
पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को वाइट बॉल क्रिकेट या रेड़ बॉल क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। उन्होंने किसी भी एक प्रारूप से बुमराह को दूर रखने की बात कही है। थॉमसन ने कहा कि,
”बुमराह को इसका हल निकालना होगा कि वह क्या खेलना चाहता है। टेस्ट क्रिकेट या सीमित ओवर या दोनों। अगर मैं अब खेल रहा होता तो मुझे लगता है कि मेरे लिए टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल होता। विशेष रूप से, जब आपको खेल के छोटे फॉर्मेट में इतना पैसा मिलता है जो आपकी आने वाली लाइफ को बेहतर बनाता है। हमने अपने समय में पैसे के बारे में नहीं सोचा क्योंकि पैसे ही नहीं थे, लेकिन ये अब बड़ा बिजनेस है। इसलिए फैसला खुद करना होगा। कि कब तक खेलना है।”
बता दे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिंतबर के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके है। अब उनका यह इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो मैचो में बुमराह को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि वह सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले में वापसी कर सकते है।