टीम इंडिया से भिड़ने के लिए भारत दौरा करने को तैयार है पाकिस्तान टीम, खुद जय शाह ने दी बड़ी अपडेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया से भिड़ने के लिए भारत दौरा करने को तैयार है पाकिस्तान टीम, खुद जय शाह ने दी बड़ी अपडेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एशियन क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साल 2023 और 2024 में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें एक बार फिर पाकिस्तान और टीम इंडिया की जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. इसके लिए टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती है. आखिर क्या है पूरी खबर चलिए इस रिपोर्ट्स में जानते हैं कि कब और कहां खेले जाएंगे ACC के सभी बड़े टूर्नामेंट…

Jay Shah ने जारी किया साल 2023-24 का ACC वार्षिक कैलेंडर

िपुलप
Board of Control for Cricket in India (BCCI) secretary Jay Shah

एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) का गठन किया गया था. इसका गठन 1983 में दिल्ली में किया गया था. बता दें कि इस समय इसके अध्यक्ष BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) है. जिन्होंने अपने ट्विटर पर साल 2023 और 2024 में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के शेड्यूल के बार में जानकारी शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 

 ”ACC Media1 2023 और 2024 के लिए मार्ग संरचना और क्रिकेट कैलेंडर प्रस्तुत कर रहा हूँ. यह इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है. शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ, यह क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है.”

एसीसी एशिया कप-2023 में होंगे ये बड़े इवेंट

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

अक्टूबर में टीम इंडिया एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी. जिसका आयोजन पाकिस्तान में खेला जाएगा. लेकिन बहुत संभावना है कि इसके मेजबान देश में बदलाव हो जाए क्योंकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसकी तारीखें भी अभी सामने नहीं आई हैं.

बता दें कि पाकिस्तान और भारत को A ग्रुप में रखा गया है दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि को इस इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई  करना होगा. वही ग्रुप-B में श्रीलंका बांग्लादेश को रखा गया है.

वहीं फरवरी में 50 ओवरों का मेन्स चैलेंजर्स कप खेला जाएगा. जिसमें दम टीमें हिस्सा लेगी. मार्च में 35 ओवरों का मेन्स 16- रिजनल खेला जाएगा. इन दोनों टूर्नामेंट के बाद मार्च में 50 ओवरों का मेन्स प्रीमियर कप खेला जाएगा.

इन सब के बाद रणजी टॉफी में अपना कमाल दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों इम्तिहान होगा. क्योंकि दिसंबर में मेन्स U-19 Asia Cup खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका होगा कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींच सके. ताकि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के लिए चुना जा सके.

यह भी पढे़ं: “भारत में पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजते देखना है…”, Shoaib Akhtar जाहिर की अजीबो-गरीब ख्वाहिश, दे डाला विवादित बयान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...

3 replies on “पाक टीम से भिड़ने के लिए पाकिस्तान दौरा करने को तैयार है टीम इंडिया!, खुद जय शाह ने दी बड़ी अपडेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल”

Comments are closed.