"मैं तारीफ़ों से ज्यादा खुश नहीं होता हूं", Jasprit Bumrah ने नासीर हुसैन के 'बेस्ट बॉलर' वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया
Published - 13 Jul 2022, 06:01 AM

Table of Contents
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच मंगलवार को खेले गए वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन कर दिखाया। अपने धारदार स्पेल से उन्होंने मेजबान टीम इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।
जिसके बाद क्रिकेट जगत में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चा जारी है। इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने दायें हाथ के इस गेंदबाज की तारीफ में कसीदें पढ़ते हुए उन्हें तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी हुसैन के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Jasprit Bumrah की तारीफ में नासीर हुसैन ने पढ़ें कसीदे
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए 10 विकेट से जीत दर्ज करने में शानदार स्पेल से अपना योगदान दिया था। 28 वर्षीय ने इंग्लिश टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखते हुए सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने स्काइ स्पोर्ट्स के माध्यम पर लिखे गए अपने कॉलम में माना कि जसप्रीत बुरमाह (Jasprit Bumrah) तीनों फॉर्मेट में इस समय विश्व के बेस्ट गेंदबाज है। उन्होंने लिखा,
"बुमराह को विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज बनना होगा। चुनौती देने वाले कौन होंगे? हो सकता है कि ट्रेंट बोल्ट, शाहीन शाह अफरीदी, जोफ्रा आर्चर फिट हों। लेकिन अभी, वह सबसे अच्छा है। इस खेल में प्रदर्शन शानदार, उच्च श्रेणी का था। कुछ गेंदें बिल्कुल खेलने लायक नहीं थीं। उसके पास असामान्य एक्शन और रन-अप है इसलिए गेंद वज्र की तरह आपके पास आती है। वह इसे दोनों तरफ लहराता भी है।
"मैं तारीफ़ों से ज्यादा खुश नहीं होता" - Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन खेल के हर प्रारूप में निरंतर रहता है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद टी20 में भी इसी लय को बरकरार रखा। वनडे सीरीज के पहले मैच में तो उन्होंने अबतक अपने करियर का बेस्ट स्पेल डाला ही। मैच के बाद जब जसप्रीत बुमराह से नासीर हुसैन के द्वारा की गई इस तारीफ को लेकर सवाल किया गया तो बुमराह ने कहा कि तारीफ़ों से ज्यादा खुश नहीं होते हैं।। उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए कहा,
"जब आप अच्छा करते हैं तो बहुत सारी तारीफ होती है। लेकिन मैं तारीफ़ों से ज्यादा खुश नहीं होता हूं और ना ही बुराई को अपने दिल से लगाता हूं। मैं हर फॉर्मेट को काफी इन्जॉय करता हूं, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा कि मैं सबसे अच्छा हूं। मेरे हाथ में जो चीज है मैं उसे करने में विश्वास रखता हूं, बाकी लोग जो कुछ भी बोलते हैं मैं उसकी इज्जत करता हूं। लेकिन कोई अच्छी चीज हो या बुरी मैं उसे सीरियस नहीं लेता हूं।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेटों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
इसके साथ ही बात की जाए इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच की तो, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां भारत के तेज गेंदबाजी अटैक ने इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने क्रमश: 6 और 3 विकेट लिए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट लेकर अपना योगदान दिया। जिसके इंग्लैंड सिर्फ 110 रन बना पाई। इस लक्ष्य के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ही काफी थी। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 76 और 31 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
Tagged:
Nasser Hussain Jasprit Bumrah News Jasprit Bumrah latest jasprit bumrah