Jasprit Bumrah ने कोलकाता के खिलाफ खोला 'पंजा', डाल दिया अपने करियर का बेस्ट स्पेल

Published - 09 May 2022, 05:34 PM

Jasprit Bumrah fiver vs KKR IPL 2022 Match No 56

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 56वें मैच में आग उगलती गेंदबाजी की है। 9 मई की रात को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जसप्रीत ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला है, जहां उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। ये पहला मौका है जब टी20 फॉर्मेट में बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए हो।

Jasprit Bumrah ने 10 रन देकर झटके 5 विकेट

Image

मुंबई बनाम कोलकाता मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कोलकाता की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन मिडल ओवर में जसप्रीत बुमराह का सामना होने के बाद केकेआर के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन की राह पकड़ने लगे। 15वें ओवर में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे पहले घातक बल्लेबाज आंद्रे रसल को आउट किया, फिर इसी ओवर में क्रीज पर अपनी आंखे जमा चुके नीतीश राणा भी जसप्रीत का शिकार हुए।

लेकिन इसके बाद 18वें ओवर में जो हुआ उसे आईपीएल 2022 की हाईलाइट में अलग से रखना पड़ेगा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस ओवर में बिना कोई रन दिए 3 बल्लेबाजों को चलता किया। जिसमें शेल्डन जैकसन, सुनील नरेन और पैट कमिंस का विकेट शामिल था।

Jasprit Bumrah ने डाला अपने टी20 करियर का बेस्ट स्पेल

Image

आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, पिछले 7 मुकाबलों से उनके खाते में विकेटों का सूखा पड़ा हुआ था। लेकिन कॉलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट झटककर बुमराह ने बीते सभी मैचों की कमी को पूरा कर दिया है। 117 मैच खेल चुके जसप्रीत बुमराह का ये उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है, इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में बुमराह ने 5वां स्थान अपने नाम कर लिया है।

IPL इतिहास के बेस्ट बॉलिंग स्पेल

1. अलजारी जोसेफ - 6/12 (MI v SRH) 2019
2. सोहेल तनवीर - 6/14 (RR v CSK) 2008
3. एडम जैम्पा - 6/19 (RPS v SRH) 2016
3. अनिल कुंबले - 5/5 (RCB v RR) 2009
4. जसप्रीत बुमराह - 5/10 (MI v KKR) 2022 *

Tagged:

MI vs KKR Match no 56 MI vs KKR Latest Update MI vs KKR Latest news MI vs KKR Latest MI vs KKR 2022 MI vs KKR Jasprit Bumrah News jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.