ENG vs IND 2022
Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों इंग्लैंड की धरती पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्‍ट में रोहित के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्‍तान घोषित किया गया. बुमराह पहली बार भारतीय टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं, लेकिन उन्होने अपनी डेब्यू कप्तानी में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं. वहीं बुमराह की पत्नी संजना गणेशन अपने काम पर लौट चुकी हैं. संजना ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर फैंस के साथ शेयर की.

Jasprit Bumrah की पत्नी जॉब पर लौटीं

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी पत्नी संजना गणेशन को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. यह खूबसूरत जोड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इन दिनों बुमराह इंग्लैंड में कप्तान की बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन दिखाया. वहीं उनकी धर्म पत्नी संजना कैसे पीछे रह सकती थीं.

संजना गणेशन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में प्रजेंटर हैं. जिनको मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए भी देखा जाता है. वह कई बार अपने पति जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू ले चुकी हैं, बता दें कि एक तरफ बुमराह देश के लिए खेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी भी अपने काम पर लौट गई हैं. संजना ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर फैंस के साझा की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘जॉब पर लौटकर बेहद खुश हूं, तस्‍वीर में  देखा जा सकता है.’

पिछले साल रचाई थी शादी

इधर बुमराह इग्लैंड की धरती पर बरपा रहे हैं कहर, उधर पत्नी संजना लौट चुकी हैं काम पर...
jasprit bumrah and sanjana ganesan

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन (Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan) ने पिछले साल शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. यह जोड़ी अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चोओं में रही. क्योंकि, बुमराह, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं. जबकि संजना ICC में प्रेजेंटर हैं. वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ी हैं और वो IPL में भी नजर आती हैं.

एक फेमस एंकर हैं संजना

इधर बुमराह इग्लैंड की धरती पर बरपा रहे हैं कहर, उधर पत्नी संजना लौट चुकी हैं काम पर...
Sanjana Ganesan

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) को काफी लोगों ने मैच के दौरान एकंरिंग करते हुए भी देखा होगा. क्योंकि वह एक फेमस एंकर हैं. उन्होंने क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि, उन्होंने कई टीवी शोज होस्ट किए हैं. इनमें ‘मैच पॉइंट’ और ‘चीकी सिंगल्स’ जैसे शामिल हैं. वह साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान भी स्टार स्पोर्ट्स पर नजर आई थीं.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...