Jason Holder ने भारत दौरे को लेकर भरी हुंकार, कप्तान कीरोन पोलार्ड के बारे में भी दिया बड़ा बयान
Published - 02 Feb 2022, 09:39 AM

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी (ENG vs WI) 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 3-2 से जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज टीम (West-indies Team) भारत दौरे पर पहुंच चुकी है. पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में आलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 17 रन से एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी. T20 World cup 2021 और पाकिस्तान दौरे पर टी20 मुकाबलों में मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज को सीरीज जीत काफी राहत देगी. अब भारत दौरे से पहले जैसन होल्डर (Jason Holder) ने अपनी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
मैं इस ग्रुप को लम्बे समय से अनुभव कर रहा हूं
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आखिरी निर्णायक टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने 27 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किये थे. जिसके कारण इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के दिए गए लक्ष्य से 17 रन पीछे रह गयी. इस ख़ास जीत के बाद जैसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा है कि, टीम वास्तव में एक साथ आई है और टीम के लिए यह अच्छी चीजें हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो (ESPN CricInfo) के साथ हुई बातचीत में होल्डर ने कहा,
मेरे लिए यह काफी नजदीकी है. मैं इस ग्रुप को लम्बे समय से अनुभव कर रहा हूँ. टीम मीटिंग्स में जितनी ऊर्जा पैदा की जाती है. वो हम ड्रेसिंग रूम में भी बरकरार रखते हैं. भले ही आप एक निश्चित निर्णय को नहीं समझ सकते हैं, फिर भी हर कोई इसके लिए काम कर रहा है.
टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने होल्डर
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में जैसन होल्डर (Jason Holder) ने 5 विकेट लेने के अलावा हैट्रिक विकेट चटकाने का कारनामा भी किया. टी20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले होल्डर, वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस ख़ास उपलब्धि के बारे में बात करते हुए होल्डर ने कहा,
मैं डेथ ओवरों में और सुधार करते हुए विविधताएँ ला सकता हूँ. मैं आत्मविश्वास प्राप्त कर रहा हूँ और कप्तान का भी मुझ पर भरोसा है. मैं खुश हूँ कि मुझे अंतिम ओवर डालने का मौका दिया गया. टीम में अपनी भूमिका को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूँ. मैं युवाओं के साथ कुछ बातें साझा कर सकता हूं. मैनेजमेंट और कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद. इंग्लैंड के लोग केवल महान खिलाड़ी हैं, बल्कि वे अच्छे और विनम्र लोग हैं. उन्हें यहां बारबाडोस में पाकर खुशी हुई, जो हमें एक टीम के रूप में और एक अर्थव्यवस्था के रूप में भी मदद करता है. टेस्ट सीरीज के दौरान बार्मी आर्मी के आने का इंतजार है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ (IND vs WI) 3 वनडे और 3 टी20 मैचो की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से वनडे मैच के साथ होगी.
Tagged:
west indies team IND vs WI ENG vs WI Jason Holder T20 World Cup 2021 team india