"वो कब चुप रहना सीखेंगे..." कोहली के स्लेजिंग पर बेयरस्टो ने किया था ऐसा कमेंट, एंडरसन ने खुद किया खुलासा

Published - 09 Jul 2022, 09:26 AM

James anderson reveals bairstows reaction after virat kohlis sledging in edgbaston test

James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच तकरार देखने को मिली थी. दोनों के बीच हुई जुबानी जंग और स्लेजिंग पर अब तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि विराट के स्लेजिंग के बाद जब बेयरस्टो ड्रेसिंग रूम में आए तो उनका क्या कहना था.

कोहली और बेयरस्टो के बीच हुए विवाद पर James Anderson ने तोड़ी चुप्पी

 James Anderson on kohli-jonny sledding

दरअसल दोनों टीमों के बीच संपन्न हुए 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में के तीसरे दिन कोहली और बेयरस्टो के बीच तनातनी देखने को मिली थी. जॉनी की ओर से किंग कोहली को कुछ कहने के बाद विराट काफी नाराज दिखे थे. इसके बाद अंग्रेजी विस्फोटक बल्लेबाज ने कोहली की पीठ पर थपथपाकर चीजों को शांत करने का भी प्रयास किया था. लेकिन, इसके बाद पूर्व कप्तान और ज्यादा गुस्से में दिखे और लगातार बेयरस्टो को कुछ न कुछ कहते रहे.

इसी घटना के बाद पहले बल्ले से संघर्ष कर रहे जॉनी का आक्रामक रूप देखने को मिला. उन्होंने स्लेजिंग का पूरा गुस्सा बल्ले के जरिए निकाला और भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया. उन्होंने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. एक तरफ जहां ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा 202 पर निपट जाएगी वहां बेयरेस्टो अकेले ही शतक ठोकने में कामयाब रहे. अब एंडरसन (James Anderson) ने कई दिनों बाद इसकी वजह बताई है.

'वे कब चुप रहना सीखेंगे'

virat kohli

बात करें स्लेजिंग की तो इस मामले पर 4 दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बताया कि इस घटना के बाद जब बेयरेस्टो ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्होंने क्या कहा. जिमी ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा,

"बेयरस्टो 80 रन बनाकर नाबाद थे और विराट कोहली लगातार उन्हें स्लेज कर रहे थे. मुझे नहीं पता कि आपने उनका स्ट्राइक रेट उसके बाद देखा या नहीं. पहले वो 20 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे और विराट कोहली के उकसाने के बाद उनका स्ट्राइक रेट बढ़कर 150 का हो गया. जब वो ड्रेसिंग रूम में आए तो उनका पहला रिएक्शन यही था 'वे कब चुप रहना सीखेंगे?"

विवाद के बाद बेयरेस्टो ने दिया था ऐसा बयान

jonny bairstow interview

हालांकि विवाद वाला दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने कहा था कि उनके और कोहली के बीच ऐसे कुछ बड़ा मसला नहीं था जिसे विवाद कहा जाए. हम काफी भाग्यशाली हैं कि एक दूसरे के खिलाफ बीते 10 सालों से लगातार खेल रहे हैं. हालांकि अब एंडरसन (James Anderson) के खुलासे पर का क्या रिएक्शन होता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

Tagged:

James Anderson ENG vs IND 5th Test
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.