VIDEO: मेढ़क बनकर ईशान ने लगाई छलांग, तो गिल ने जड़ा जोरदार तमाचा, टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम बना 'रोडीज' का शो

Published - 03 Feb 2023, 11:57 AM

VIDEO: मेढ़क बनकर ईशान ने लगाई छलांग, तो गिल ने जड़ा जोरदार तमाचा, टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम बना 'र...

टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम को तीन मैचों की टी20 श्रंखला में 2-1 से हराकर एक शानदार जीत अपने नाम है। भारतीय टीम की इस जीत में जबरदस्त में विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का योगदान रहा था। उन्होंने सीरीज के अंतिम और डिसाइडर मैच में नाबाद 126 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पूरी सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं। हालांकि इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो अचानक सुर्खियों में आ गया है। जिसमें दोनों ड्रेसिंग रूम में रोडीज का सीन रिक्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं।

ईशान किशन ने Shubman Gill को जड़ा जोरदार थप्पड़

आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही शेयर किया है। इस वीडियो में ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने साथी शुभमन गिल (Shubman Gill) से खासा नाराज़ दिखाई दे रहे हैं और किशन ने गिल को जोरदार थप्पड़ भी लगाया।

इस वीडियो के सामने आते ही एक पल के लिए फैंस की चिंताए बढ़ने लगी। हर कोई अब यही सोचने लग गया है कि कहीं इन खिलाड़ियों के बीच किसी तरह की तकरार तो नहीं हो गई है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मौजूद युजवेंद्र चहल भी सामान को इधर-उधर फेंकते हुए दिखाई दिए।

किशन ने क्यों मारा गिल को थप्पड़?

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई है कि जिसके चलते साथी खिलाड़ियों में किसी भी तरह की फूट पड़ी हो। इसका अंदाजा वीडियो के कैप्शन से लगा सकते हैं। जिसे शेयर करते हुए गिल ने लिखा, ‘हमारे पसंदीदा पल को रीक्रिएट करके! रोडीज रीलोडेड!’।

इसका मतलब है कि टीम के ये खिलाड़ी इस मोमेंट को इन्जॉय कर रहे हैं ना की लड़ाई कर रहे हैं। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया के एक प्लेटफ़ॉर्म पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। फैंस को भी रोडीज़ का ये रिक्रिएशन तेजी से वायरल हो रहा है।

गिल-किशन ने रोडीज के सीन को किया रिक्रिएट

इस वीडियो में चहल और ईशान किशन उस शो के जज का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं शुभमन गिल एक कंटेस्टेंट का किरदार निभाते रहे हैं। इसी बीच जज किशन कंटेस्टेंट शुभमन पर भड़क जाते हैं। जज गहमागहमी में पहले तो गिल से कहते हैं कि तुम खुद को थप्पड़ मारो। जब गिल ऐसा करते हैं तब एक बार खुद किशन भी गिल को जोरदार तमाचा जड़ देते हैं। इस दौरान ईशान किशन गिल के ऊपर से फुदकते हुए भी नजर आए। वहीं इस वीडियो में दूसरे जज युजवेंद्र चहल कुछ खास एक्शन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Tagged:

shubman gill शुभमन गिल ISHAN KISHAN ईशान किशन india cricket team युजवेंद्र चहल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.