Ishan Kishan - net worth

ईशान किशन… (Ishan Kishan) आज ये नाम फैंस से लेकर बड़े-बड़े खिलाड़ियों की जुबान पर चढ़ चुका है। बीते दिन शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट गलियारों में अपनी एक अलग जगह और पहचान बना ली है। ईशान ने बांग्लादेश की जमीन पर उन्हीं के खिलाड़ियों की बखियां उधेड़ दी।

इस युवा खिलाड़ी ने बहुत ही कम उम्र में नाम, रुतबा, शोहरत और दौलत कमा ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया का 24 वर्षीय ये खिलाड़ी आज करोड़ों और लग्जरी कारों का मालिक है? तो चलिए आपको ईशान की कमाई, उसका स्रोत, कार कलेक्शन इत्यादि के बारे में बताते हैं…..

Ishan Kishan हैं करोड़ों के मालिक

Ishan kishan
Ishan kishan

औरंगाबाद के रहने वाले युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज बहुत ही कम उम्र में करोड़पति बन गए थे। उनके दोहरा शतक जड़ने के बाद औरंगाबाद में भी खूब जश्न मनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2022 में उनकी नेट वर्थ 45 करोड़ रुपये की थी। उनकी कमाई स्रोत क्रिकेट से मिलने वाली मैच फीस, लीग क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। बता दें इस समय ईशान की ब्रांड वैल्यू किसी बड़े ऐक्टर-एक्ट्रेस से कम नहीं है। यही वजह है कि वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं।

जानिए Ishan Kishan की सालाना इनकम

Ishan Kishan

यदि ईशान किशन की ऐन्यूअल इनकम की बात करें तो वह साल भर में सात करोड़ रुपये कमाते हैं। आईपीएल 2022 के दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। इसके अलावा अलावा 2018 में उन पर एमआई ने 6.20 करोड़ रुपये का दांव लगाया था। रणजी ट्रॉफी 2016-17 में 6 नव,बर 2016 को ईशान ने झारखंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ 273 रन बनाए थे। ये झारखंड के किसी खिलाड़ी का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

लग्जरी कार का भी है कलेक्शन

Ishan Kishan

इसी के साथ बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है और इस बात की गवाही उनकी लग्जरी कार कलेक्शन दे रहा है। उनके पास बीएमडबल्यू 5 सीरीज है। इनकी कीमत 72 लाख के आस-पास है। इसके अलावा 92 लाख की फोर्ड मस्टैंग और 1.05 करोड़ की मर्सिडीज बेंज सी-क्लास है।

अगर उनके माता-पिता के बारे में बात करें तो उनके प्रणव कुमार पांडेय पेशे से बिल्डर है और मां सुचित्रा पांडे हाउस वाइफ। बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर को अपने 10वें वनडे मैच में डबल सेंचुरी जड़ने के बाद उकी ब्रांड वैल्यू अब कई गुना बढ़ सकती है।