Ishan Kishan: 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। साल 2022 में भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा था। टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा और अब वह टीम से बाहर हैं। इसलिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। वहीं, अब ईशान अपनी साथी खिलाड़ी के लिए मुसीबत बन सकते हैं। क्योंकि मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली पसंद हो सकते हैं।
Ishan Kishan बने Team India के इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए मुसीबत
दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। ईशान के अलावा केएस भरत (KS Bharat) भी इस सीरीज का हिस्सा है। इन दोनों को ही 9 फ़रवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला में शामिल किया है। इससे पहले इन दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने केएस को नजरअंदाज कर ईशान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। इसलिए भरत संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वह बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
ऋषभ के कारण हो रहा था Team India का ये खिलाड़ी नजरअंदाज
बता दें कि केएस भरत को पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के चलते केएस को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। भरत टेस्ट टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर शामिल किए जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है। वहीं, अब भी उनका टेस्ट डेब्यू कर पाना आसान नहीं नजर आ रहा है।
ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
इसी के साथ बताते हुए चले कि 29 वर्षीय केएस भरत ने साल 2013 में घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेला था। तब से लेकर अब तक वह 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.95 की औसत से 4707 रन बना चुके हैं। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 9 शतक और 27 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा लिस्ट ए के 64 मैचों में उनके नाम 1950 रन दर्ज है। घरेलू क्रिकेट के इस प्रारूप में उन्होंने 6 शतक और 6 ही अर्धशतक जमाए हैं। 67 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 1116 रन बनाए हैं।