"सिर्फ IPL खेलने लायक है ये", ईशान-ऋतुराज की कछुआ छाप पारी देख फैंस हुए आग बबूला, सोशल मीडिया पर की किरकिरी

Published - 06 Oct 2022, 04:10 PM

Ishan Kishan-Ruturaj gaikwad

Ishan Kishan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमंचक वनडे सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानि 6 अक्टूबर को खेला जा रहा है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने निर्धारित 40 ओवर में 250 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की काफी ज़्यादा खराब शुरुआत रही. टीम ने 10 रन के अंदर-अंदर ही अपने दोनों ओपनर खो दिए.

जिसके बाद रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय पारी को संभालने की पूरी कोशिश की. लेकिन वो दोनों भी जल्द ही आउट हो गए. इतना ही नहीं बल्कि ईशान और गायकवाड़ काफी ज़्यादा धीमा भी खेले. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Ishan Kishan और रितुराज सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

Ishan Kishan-Rituraj Gaikwad

आपको बता दें कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन (Ishan Kishan) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी ज़्यादा धीमा खेले. जिसके बाद वे दोनों आउट भी हो गए. ऐसे में उन्होंने गेंदें बर्बाद कर उनके बाद आने वाले बल्लेबाज़ों की भी मुश्किलें बड़ा दी और उनको भी दबाव में डाल दिया.

जहां रितुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदों का सामना कर 45.24 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 19 रन बनाए, वहीं ईशान किशन ने भी 54.05 के स्प्रैक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में 20 रन बनाए. ऐसे में इनकी धीमी गति की बल्लेबाज़ी और जल्दी आउट होने की वजह से सोशल मीडिया पर यूज़र्स दोनों बल्लेबाज़ों को जमकर ट्रोल करने के साथ-साथ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

यहां देखें यूज़र्स की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/gauravgkk/status/1578044097964568580?s=20&t=k5aCGfyYAAO2irSF1bL2Aw

https://twitter.com/Joshsherry85/status/1578043176627339264?s=20&t=k5aCGfyYAAO2irSF1bL2Aw

https://twitter.com/visheshtaa_j/status/1578045960676323328?s=20&t=k5aCGfyYAAO2irSF1bL2Aw

https://twitter.com/visheshtaa_j/status/1578045431862685696?s=20&t=k5aCGfyYAAO2irSF1bL2Aw

https://twitter.com/swsb17/status/1578045060913979394?s=20&t=k5aCGfyYAAO2irSF1bL2Aw

Tagged:

Ruturaj Gaikwad twitter reaction ISHAN KISHAN indian cricket team IND vs SA 1st ODI 2022 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.