ire vs afg 4th t20i 2022

IRE vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच इस समय 5 मैचों की एक रोमांचक T20I सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका चौथा मुकाबला (IRE vs AFG 4th T20I) 15 अगस्त सोमवार को खेला गया. मेज़बान टीम आयरलैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बारिश के चलते मैच केवल 11 ओवर का ही हो पाया.ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान ने 11 ओवर में मेज़बान टीम को 133 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड 105 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

नजीबुल्लाह ज़ादरान और राशिद खान ने खेली तूफानी पारी

Rashid Khan

अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड (IRE vs AFG) के बीच खेले गए चौथे T20I मुकाबले में मेहमान टीम के मध्य क्रम के शानदार बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह ज़ादरान और स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने तूफानी पारी खेली और आयरलैंड को 11 ओवर में 133 रनों का बड़ा लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई.

नजीबुल्लाह ने 24 गेंदों का सामना कर 208.33 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रनों की एक ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. वहीं राशिद करामती खान ने भी सिर्फ 10 गेंदों में 1 चौके और 3 शानदार छक्कों की मदद से 31 रन जड़ दिए. इस पारी के दौरान खान का स्ट्राइक रेट अविश्वसनीय (310) था.

इसके अलावा बात करें आयरलैंड की गेंदबाज़ी की तो, गैरेथ डेलैनी चौथे T20I में आइरिश टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं मार्क अडेयर,बैरी मैकार्थी और फियोन हैंड ने 1-1 विकेट अपने नाम की.

गेंदबाज़ी में भी दिखा मेहमान टीम का जादू

ire vs afg 4th t20i 2022

आपको बता दें कि मैच (IRE vs AFG 4th T20I) की दूसरी पारी में भी अफ़ग़ानिस्तान का दबदबा देखने को मिला. बल्लेबाज़ी के बाद मेहमान टीम ने गेंदबाज़ी में भी अपने जलवे बिखेरे और आयरलैंड को 105 रनों पर ही बाहर कर दिया. अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फरीद अहमद को चौथे T20I में सबसे ज़्यादा सफलता मिली. उन्होंने 2 ओवर में मेहाज़ 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.

वहीं बात करें विश्व के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान की तो उन्होंने अपने 3 डाले गए 3 ओवर में 7 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके. इसी के साथ आयरलैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ी ने इस मुकाबले में ख़ासा निराश किया.

जॉर्ज डॉकरेल और पॉल स्टर्लिंग के अलावा कोई भीअन्य बल्लेबाज़ अपना प्रभाव डालने में पूरी तरह से असमर्थ रहा. जहां डॉकरेल ने 27 गेंदों का सामना कर नाबाद 41 रन बनाए. वहीं स्टर्लिंग ने भी 9 गेंदों में 20 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बावजूद भी मेज़बान टीम ने 27 रनों से यह मुकाबला (IRE vs AFG 4th T20I) गंवा दिया.

राशिद खान बने “मैन ऑफ़ द मैच”

Rashid Khan man of the match: ire vs afg 4th t20i

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर राशिद खान को उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते श्रृंखला के चौथे T20I (IRE vs AFG) में “मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से भी दर्शकों का दिल जीता.

बता दें कि राशिद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दिनों में बतौर गेंदबाज़ ही खेलते हुए नज़र आते थे. लेकिन समय के साथ-साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी पर भी काम किया. जिसके चलते आज उनकी गिनती ऑलराउंडर्स में होने लगी.