IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है RCB, खत्म कर सकते हैं 15 साल का ट्रॉफी का सूखा

Published - 22 Dec 2022, 11:08 AM

RCB - IPl 2023 Mini Auction

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने की प्रक्रिया यानि मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होना है। इसके लिए सभी 10 टीमो ने पिछले महीने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौप दी है। वहीं बीसीसीआई ने नीलामी से पहले 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर दिया है। जिसमें से केवल 87 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।

वहीं आरसीबी ने भी इस साल 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। फिलहाल, आरीसीबी के पास अभी 7 स्लॉट खाली है। जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है। इस समय आरसीबी के पर्स में 8.75 करोड़ रूपये बचे हुए। आईए नजर डालते उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर बेंगलूरू की फ्रेंचाईजी बोली लगाना चाहेंगी।

सैम करन

IPL has made sam curran's game stronger than ever says england's stand in coach graham thrope

इग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और सटीक लाइन और लेंग्थ के लिए जाने जाते है। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम को खिताब जीताने में करन का बहुत अहम योगदान रहा था। उन्हें टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।

वहीं इस साल भारत में आईपीएल (IPL 2023) मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में बेंगलूरू की टीम इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। पिछले साल बेंगलूर के पास अंतिम ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए एक भी ऑलराउंडर ऐसा नही था जो मैच को फिनिश कर सके है। इसी वजह से आरसीबी इस खिलाड़ी के ऊपर अपना देांव खेल सकती है।

उन्होंने अभी तक 2019 से 2021 के बीच में कुल 32 मुकाबले खेले है। 23 पारियो में बल्लेबाजी करते हुए 149.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए337 रनबनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इतने ही मुकाबले की 31 पारियों में 9.21 के इकॉनोमी रेट से 32 विकेट चटके है।

दासुन शनाका

Dasun Shanaka urges young Sri Lanka side to keep faith in the process - IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने लंबे समय बाद भारत के खिलाफ मिली जीत को फैन्स

दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह अपनी गेंद और बल्ले दोनो से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह इस समय श्रीलंकाई टीम के व्हाइट बॉल कप्तान भी है। उन्हीं की कप्तानी में श्रीलंका ने इस साल एशिया कप 2022 का खिताब जीता था। वहीं इस कप का श्रेय कप्तान शनाका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को जाता है।

इसी बीच शानाका इस साल आईपीएल (IPL2023) के मिनी ऑक्शन में ऊंची बोली लगाकर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। शनाका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 मुकाबले की 77 पारियों में 1204 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। वहीं उन्होंने 21 विकेट भी झटके हैं।

जेसन होल्डर

आईपीएल 2023 से पहले Lucknow Super Giants ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज

कैरेबियाई टीम के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर एक हरफनमौला खिलाड़ी है। लंबे कद के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग ही पहचान छोड़ी है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से देश-विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, वह ज्यादा समय तक वेस्टइंड़ीज के कप्तान नहीं बने रह सके। उनकी कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने शानदार खेल दिखाया है।

पिछले आईपीएल (IPL2023) सीजन में होल्डर नई फ्रेंचाईजी लखनऊ टाइटंस की टीम से केलते हुए नजर आए थे। लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है। जिस वजह से सीएसके की टीम इस बार उन पर दांव खेल सकती है। होल्डर ने अभी तक 38 आईपीएल मुकाबले खेले है। इस दरौन उनके बल्ले से 247 रन बनाए है और गेंद से 49 विकेट झटके हैं।

Tagged:

Sam Curran Jason Holder IPL2023 dasun shanaka
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.