ipl 2022
IPL 2022

IPL 2022 Mega Auction: भारत में अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन के लिए सभी टीमें अलर्ट मोड पर हैं. वही IPL 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजीज ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंप दी. इस रिटेंशन प्रक्रिया में सभी टीमों ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. Mega Auction में फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसा खर्च कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. आइए जानते हैं किस टीम के पास कितने पैसे बचे है. कौन-सी टीम किस टीम पर पड़ेगी भारी.

फ्रेंचाइजी की IPL 2022 Mega Auction में खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़र

भारतीय बोर्ड ने इस बार सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी रिटेन करने और नीलामी में खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति दी गई  है. वैसे तो फ्रेंचाइजी ने अपने सारे गुणा-भाग लगा लिये होंगे कि मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दाव लगाना है.

IPL 2022-purse

आईपीएल की 8 पुरानी टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं.  रिटेन करने के बाद जिस टीम के पास जितने पैसे बचे हैं. उन्ही पैसों के साथ मेगा ऑक्शन में उतना होगा. वैसे तो उन टीमों की ज्‍यादा फायदा होगा, जिन्‍होंने अपने चार-चार खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. क्योंकि उनके पर्स में ज्यादा पैसे बचे हैं, जिन्हें वो मेगा ऑक्शन में यूज कर सकते हैं.

IPL 2022 Mega Auction के लिए किस टीम के पर्स में बचा है कितना पैसा ?

3 players who can get 15 crores in IPL 2022 auction

IPL 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंप दी. इस रिटेंशन प्रक्रिया में सभी टीमों ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है.  सबसे कम पैसा दिल्ली कैपिटल्स टीम के पर्स में बचा हुआ है. इस टीम ने कप्तान ऋषभ पंत समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया.  फ्रेंचाइजी ने इन सभी पर 42.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिये है. वही अब दिल्ली के पास 47.50 करोड़ ही बचे हैं. जो सभी टीमों से कम है. आइये जानते हैं किस टीम के पास बचे है कितने पैसे ?

retain player list
retain player list

Delhi Capitals : DC ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और  एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया है। उसके पास 47.50 रुपये बचे हैं. पंत को 16 करोड़ में, अक्षर पटेल को 9 करोड़ में, पृथ्वी शॉ को 7.50 करोड़ में और  एनरिक नॉर्टजे को 6.5 करोड़ में रिटेन किया गया है. डीसी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे कम पैसे हैं.

Chennai Super Kings : CSK ने रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये), मोइन अली (8 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है.  चेन्नई के पास 48 करोड़ बचे हैं.

Kolkata Knight Riders : KKR ने आंद्रे रसेल( 12 करोड़ रुपये),सुनील नारायण(6 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर 8-8 करोड़ में रिटेन किया है. कोलकाता के पास 48 करोड़ बचे हैं.

Mumbai Indians : MI ने रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये) और कीरोन  पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) में रिटेन किया. मुंबई के पास भी 48 करोड़ रुपये बचे हैं.

Royal Challengers Bangalore: RCB मे विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है.  बैंगलोर के पास  नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये बचे हैं.

Sunrisers Hyderabad: SRH ने केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है. नीलामी के उसके पास लिए 68 करोड़ बचे हैं.

Punjab Kings : पंजाब किंग्स (PBKS) ने मयंक अग्रवाल को (12 करोड़ रुपये) औप अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है. पंजाब के पास अभी  72 करोड़ रुपए बचे हैं.

पंजाब के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसे

ipl 2021

IPL 2022 Mega Auction में पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे है. क्योंकि पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिस पर टीम ने केवल 18 करोड़ रुपये खर्च करें है. पंजाब के पास 78 करोड़ अभी बाकी है. जिस वो मेगा ऑक्शन में इस्तेमाल करेगी. ये टीम का मास्‍टर स्‍ट्रोक भी हो सकता है. जिससे पंजाब की टीम बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाकर अपने पाले में कर सकती है. वहीं पैसे के मामले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके, मुंबई इंडियंस यानी एमआई और दिल्‍ली कैपिटल्‍स जैसी टीमों को पीछा कर पाना मुश्किल होगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...