टी20 क्रिकेट की सबसे रोमांचक लीग IPL को देखने वालों की संख्या करोड़ों में हैं। बता दें कि इस लीग को देखते हुए ही दुनिया के कई अन्य देशों में भी टी20 लीग शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल को सबसे ज्यादा इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि सबसे पहले दुनिया के लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का आईडिया यहीं पर ईजाद किया गया था।
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से कई खिलाड़ी यह लीग खेल रहे हैं। यहां तक कि कुछ तो तब से लेकर अभी तक एक ही टीम के लिए जलवा बिखेर रहे हैं। चलिए बात करते हैं सभी टीमों के उन खिलाड़ियों की जिन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
सभी आठ IPL टीमों के लिए इन खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
8. पीयूष चावला (पंजाब किंग्स)
2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलकर आईपीएल की शुरुआत करने वाले पीयूष चावला ने अभी तक चार टीमों (पंजाब, कोलकाता नाईट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस) के लिए अपनी स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
लेकिन, 2008 से लेकर 2013 तक उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए सबसे ज्यादा 87 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 84 विकेट लिए और 401 रन भी बनाए हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने कुल 164 मैचों में 156 विकेट लिए हैं।