IPL Mega Auction 2022
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु के आईटीसी गार्डेनिया होटल में किया गया था. जिसमें 2 दिन में कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी और 500 से अधिक करोड़ बोली के दौरान खर्च हुए थे. इस बार कई खिलाड़ियों को आईपीएल में अपनी नई टीम मिली, जबकि कई खिलाड़ियों को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने ही खरीद लिया.

लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समेत आईपीएल में भी अच्छा रहा है, फिर भी उनको इस बार खरीददार नहीं मिल पाया. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के पांच अनसोल्ड खिलाड़ियों पर जिनको T20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है. 2 खिलाड़ी इस लिस्ट में अपने-अपने देशों के T20 फॉर्मेट में कप्तान भी हैं.

1 ओएन मोर्गन (Eoin Morgan)

Eoin Morgan- IPL Mega Auction 2022

व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के कप्तान और मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज़ ओएन मोर्गन को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, जिसके चलते वे इस बार अनसोल्ड रहे और वह आईपीएल 2022 में खेलते हुए भी नज़र नहीं आएंगे.

आपको बता दें कि, आईपीएल 2021 में ओएन मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बहुत ही ज़बरदस्त रहा था. पिछले साल आईपीएल में खराब शुरुआत होने के बावजूद भी मोर्गन, केकेआर को फाइनल तक लेकर गए थे.लेकिन बतौर बल्लेबाज़ उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था.

उन्होंने आईपीएल 2021 में 17 मुकाबलों में केवल 133 रन बनाए थे. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. इस बार भी मेगा ऑक्शन में जब इनका नाम ऑक्शनर द्वारा लिया गया तो किसी टीम ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और ये अनसोल्ड रह गए. ग़ौरतलब है कि मोर्गन का बेस प्राइस इस ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 1.5 करोड़ का था.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse